• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्य सरकार के वर्षगांठ समारोहों के लिए मंत्रियों को जिले आवंटित

Anniversary celebrations for the district government allocated to ministers - Jaipur News in Hindi

जयपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रमों के लिए राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्यों तथा केन्द्रीय मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और संसदीय सचिवों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को नामित किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा रविवार को जारी आदेश के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ बीकानेर में 13 दिसम्बर को आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनके साथ केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्य के जलसंसाधन मंत्री डाॅ. रामप्रताप तथा संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
14 दिसम्बर को चूरू जिले में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवां के साथ सांसद राहुल कस्वां भी भाग लेंगे। इसी दिन पाली के जिला स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सुरेन्द्र गोयल केन्द्रीय मंत्री श्री पी.पी. चैधरी तथा प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेन्द्र सिंह शामिल होंगे।
14 दिसम्बर को ही सिरोही जिले में उद्योग मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के साथ गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी तथा सांसद देवजी पटेल सरकार की तीसरी वर्षगांठ के कार्यक्रम में भाग लेंगे। 15 दिसम्बर को हनुमानगढ़ के जिला स्तरीय कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ तथा जल संसाधन मंत्री डाॅ. रामप्रताप के साथ सांसद श्री निहाल चंद एवं श्रीमती मेहरूनिशा टांक भाग लेंगे।
15 दिसम्बर को बाड़मेर में आयोजित होने वाले वर्षगांठ कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री पीपी चैधरी के साथ सहकारिता राज्यमंत्री श्री अजयसिंह किलक, राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम तथा सांसद कर्नल सोनाराम भी शामिल होंगे। इसी दिन जैसलमेर के जिला स्तरीय आयोजन में विधि राज्यमंत्री अर्जुनलाल गर्ग तथा सांसद कर्नल सोनाराम के साथ राज्य स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष डाॅ. दिगम्बर सिंह एवं शम्भूसिंह खेतासर शामिल होंगे।
15 दिसम्बर को श्रीगंगानगर जिले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी तथा श्रम राज्यमंत्री सुरेन्द्र पाल टीटी के साथ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसवीरसिंह और सांसद श्री निहालचंद तथा जालौर जिले में परिवहन मंत्री यूनुस खान के साथ संसदीय सचिव श्री लादूराम विश्नोई एवं सांसद श्री देवजी पटेल कार्यक्रम में भाग लेंगे।
17 दिसम्बर को जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एवं विधि राज्यमंत्री श्री अर्जुनलाल गर्ग तथा सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत, नारायण लाल पंचारिया और मेघराज लोहिया शामिल होंगे। 18 दिसम्बर को डूंगरपुर जिले में जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री नन्दलाल मीणा के साथ केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह, सांसद श्री हर्षवर्द्धनसिंह तथा श्रीमती प्रकृति खराडी कार्यक्रम में भाग लेंगे।
राज्य सरकार के वर्षगांठ समारोह में 18 दिसम्बर को बांसवाड़ा में गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया तथा सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री जीतमल खांट और सांसद मानशंकर निनामा तथा 19 दिसम्बर को चित्तौड़गढ़ में उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, ऊर्जा राज्यमंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह, संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल और सांसद चन्द्रप्रकाश जोशी भाग लेंगे।
19 दिसम्बर को प्रतापगढ़ जिले में जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री नन्दलाल मीणा, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और गोवर्धन राईका तथा 20 दिसम्बर को राजसमन्द में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, हरीसिंह रावत तथा सांसद हरिओमसिंह राठौड़ शामिल होंगे। 21 दिसम्बर को उदयपुर के जिला स्तरीय कार्यक्रम में गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया के साथ वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री राजकुमार रिणवां और सांसद अर्जुन लाल मीणा उपस्थित रहेंगे।
वर्षगांठ समारोह की कड़ी में 2 जनवरी को सवाईमाधोपुर में आयोजित कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री राजपालसिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भडाना, सांसद सुखवीरसिंह जोनपुरिया और श्रीराम नारायण नागवा शामिल होंगे। 3 जनवरी को करौली जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी के साथ जनार्दन सिंह गहलोत, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी और सांसद मनोज राजोरिया कार्यक्रम में शामिल होंगे।
4 जनवरी को धौलपुर जिले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भडाना, ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेन्द्र सिंह के साथ शम्भुदयाल बड़गुर्जर और सांसद मनोज राजोरिया तथा 5 जनवरी को भरतपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, पर्यटन राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा, डाॅ. दिगम्बर सिंह और सांसद बहादुरसिंह कोली वर्षगांठ कार्यक्रम में भाग लेंगे।
9 जनवरी को टोंक में शहरी विकास मंत्री राजपालसिंह शेखावत, सांसद सांवरलाल जाट एवं सुखवीरसिंह जोनपुरिया के साथ राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष डाॅ. ज्योति किरण कार्यक्रम में भाग लेंगी। 10 जनवरी को भीलवाड़ा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, संसदीय सचिव सुरेश रावत एवं सांसद सुभाष चन्द बहेडिया और 11 जनवरी को नागौर में परिवहन मंत्री यूनुस खान, केन्द्रीय मंत्री सीआर चैधरी, सहकारिता राज्यमंत्री श्री अजयसिंह किलक और धन्नाराम पुरोहित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
12 जनवरी को अजमेर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बालविकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल के साथ सांसद सांवरलाल जाट और धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत भाग लेंगे। इसी दिन बूंदी जिले में जल संसाधन मंत्री डाॅ. रामप्रताप, परिवहन राज्यमंत्री श्री बाबू लाल वर्मा, संसदीय सचिव भैराराम चैधरी और सांसद ओम बिड़ला कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
15 जनवरी को कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी तथा परिवहन राज्यमंत्री बाबूलाल वर्मा के साथ संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत बारां जिले में तथा 16 जनवरी को परिवहन मंत्री यूनुस खान, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार और सांसद दुष्यंत सिंह झालावाड़ जिले के वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे।
कोटा का जिला स्तरीय कार्यक्रम 17 जनवरी को होगा, जिसमें परिवहन मंत्री यूनुस खान, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सुरेन्द्र गोयल के साथ सांसद ओम बिड़ला शामिल होंगे। इसी दिन अलवर जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भड़ाना, गोपाल पचेरवाल और सांसद चांदनाथ योगी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
18 जनवरी को झुंझुनूं जिले में सहकारिता राज्यमंत्री अजयसिंह किलक, श्रम राज्यमंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी, सांसद श्रीमती संतोष अहलावत के साथ श्री सुन्दरलाल एवं श्रीमती कमला कस्वां कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसी दिन सीकर के जिला स्तरीय कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ, विधायक प्रेमसिंह बाजौर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा एवं सांसद श्री सुमेधानन्द सरस्वती भाग लेंगे। 19 जनवरी को दौसा जिले के कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी के साथ केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह और सांसद श्री हरीश चन्द मीणा हिस्सा लेंगे।
जिला स्तरीय वर्षगांठ आयोजनों का समापन 21 जनवरी को जयपुर में होगा, जहां गृह मंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया, उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ, शहरी विकास मंत्री श्री राजपाल सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी के साथ केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धनसिंह और सांसद श्री रामचरण बोहरा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।


# रैंप पर सोनम कपूर ने बिखेरा जलवा

यह भी पढ़े

Web Title-Anniversary celebrations for the district government allocated to ministers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: anniversary celebrations for the district government allocated to ministers, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved