मैनपुरी। बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम लाखनमऊ में 5 जनवरी को नौ हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में देवर ने सरेआम भाभी की गडांसे से गला काट कर हत्या कर दी थी। थाना पुलिस ने बीती शाम मुखबीर की सूचना पर हत्यारोपी को तमन्चे व कारतूसों सहित गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या मे प्रयुक्त गंडासा भी गन्ने के खेत से बरामद कर लिया है । थानाध्यक्ष एस आर गौतम ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है ।आरोपी पर कार्यवाही कर पुलिस ने जेल भेज दिया है आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के ग्राम लाखनमऊ निवासी राजबहादुर शर्मा गांव मे ही कपड़े की सिलाई का काम करते है। उन्होंने अपने छोटे भाई शिवकुमार के साझे में कुछ माह पहले नलकूप लगवाया था। नलकूप की लागत में दोनों भाइयों ने पन्द्रह पन्द्रह हजार रूपये दिये थे । हाल में ही राजबहादुर ने अपना अलग नलकूप लगवा लिया था । पुराने नलकूप के बंटबारे के पन्द्रह हजार रूपये शिवकुमार को राजबहादुर को देने थे। छः हजार रूपये शिवकुमार ने दे दिये थे बीकी नौ हजार रूपये नही दे रहा था । इस के लिये राजबहादुर कई बार पंचायत भी करवा चुका था । 5 जनवरी को भी सुबह पंचायत हुयी थी । [@ अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर
देख लेते हैं ये बच्चे]
राजबहादुर की पत्नी बिमलेश 30 ने शिव कुमार को भला बुरा कह दिया था। शिव कुमार ने आपा खो कर अपनी भाभी की गर्दन पर गंडासे से घर के कमरे में कई वार करके हत्या कर दी और फरार हो गया ।
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान - भारत और पाक का विभाजन कृत्रिम
अमित शाह आज पटना जाएंगे , रविवार को सासाराम व नवादा में रैली
प्रधानमंत्री का शनिवार को भोपाल प्रवास,भोपाल-नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
Daily Horoscope