जूनियर देव आनंद यानी किशोर भानुशाली ने देव आनंद के लिए कहा कि वो सदाबहार अभिनेता थे। जाते जाते वो मुझे आनाथ कर गए। लेकिन आज भी वो मेरे अंदर जिंदा है। किशोर भानुशाली ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान कहा कि देव आनंद के निधन के बाद उन्हें लगा, जैसे अनाथ हो गए। वह आज भी देव साहब को अपने अंदर जिंदा रखे हुए हैं। देव आनंद सदाबहार कलाकार थे, लोग जब उन्हें जूनियर देव आनंद कहते हैं तो वह गर्व महसूस करते हैं।
एक बातचीत के दौरान उन्होंने पत्रकारों के सभी सवालों का जवाब अपने खास देव आनंद के अंदाज में दिए। फिल्मों में कॉमेडी के बारे में उन्होंने पुराने दौर के महमूद, जॉनी वाकर, राजेंद्रनाथ की तारीफ की। साथ ही अपने कैरियर के उतार-चढ़ाव और खट्टे-मीठे अनुभव भी साझा किए।
भानुशाली खुद को देव आनंद की तरह दिखने और बोलने को अपना सौभाग्य मानते हैं। कॉमिक रोल में पहले और आज की फिल्मों में तुलना करते हुए भानुशाली कहते हैं कि पहले की फिल्मों में कॉमेडियन का अलग रोल होता था। जब डायरेक्टर प्रोड्यूसर फिल्म बनाने के बारे में चर्चा करते थे तो हीरो, हिरोइन, विलेन, सिंगर के साथ-साथ कॉमेडियन के किरदार में किसे लिया जाए, इस पर भी खासा मंथन होता था।
उन्होंने कहा, लेकिन आज के सिनेमा में यह नहीं होता। अब फिल्मी हीरो और अन्य आर्टिस्ट से ही कॉमेडी करा ली जाती है।
भानुशाली कहते हैं कि आज अक्षय कुमार, गोविंदा, सलमान खान और अन्य हीरो कलाकार ही फिल्मों में हास्य का उम्दा अभिनय कर लेते हैं, फिल्मों में अलग से हास्य कलाकार की जरूरत नहीं होती।
[@ करीना ही नहीं इन सेलेब्स के बच्चों की भी फेक तस्वीरें हुई थी वायरल]
कान्स में नितांशी गोयल ने बालों में सजाई मधुबाला, श्रीदेवी और रेखा की झलक
मनोज तिवारी का भारतीय सेना को सलाम, रिलीज करेंगे ‘सिंदूर की ललकार’
मराठी में अमायरा ट्रेलर का अभूतपूर्व स्वागत, 4 लाख से ज्यादा दर्शकों तक पहुँच बनाई
Daily Horoscope