जूनियर देव आनंद यानी किशोर भानुशाली ने देव आनंद के लिए कहा कि वो सदाबहार अभिनेता थे। जाते जाते वो मुझे आनाथ कर गए। लेकिन आज भी वो मेरे अंदर जिंदा है। किशोर भानुशाली ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान कहा कि देव आनंद के निधन के बाद उन्हें लगा, जैसे अनाथ हो गए। वह आज भी देव साहब को अपने अंदर जिंदा रखे हुए हैं। देव आनंद सदाबहार कलाकार थे, लोग जब उन्हें जूनियर देव आनंद कहते हैं तो वह गर्व महसूस करते हैं।
एक बातचीत के दौरान उन्होंने पत्रकारों के सभी सवालों का जवाब अपने खास देव आनंद के अंदाज में दिए। फिल्मों में कॉमेडी के बारे में उन्होंने पुराने दौर के महमूद, जॉनी वाकर, राजेंद्रनाथ की तारीफ की। साथ ही अपने कैरियर के उतार-चढ़ाव और खट्टे-मीठे अनुभव भी साझा किए।[@ करीना ही नहीं इन सेलेब्स के बच्चों की भी फेक तस्वीरें हुई थी वायरल]
कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक, 'वॉर 2' की स्टाइलिस्ट अनाइता ने की तारीफ
बर्थडे क्वीन जियोर्जिया एंड्रियानी का साड़ी गेम बिल्कुल शानदार है
काजोल ने अनोखे अंदाज में दी आदित्य चोपड़ा को जन्मदिन की बधाई, शेयर किया खाली पन्ना
Daily Horoscope