नई दिल्ली। आधार कार्ड के अनिवार्य बनाने के केंद्र सरकार के फैलसे के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट 30 अक्टूबर को सुनवाई करेगा। जस्टिस ए. के. सीकरी और अशोक भूषण की बेंच इस पर सुनवाई करेगी। वरिष्ठ अधिवक्ता और सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि याचिका पहले ही दायर की गई थी, अब 30 अक्टूबर को बेंच के समक्ष इस पर सुनवाई होगी।उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने उन प्रावधानों को चुनौती दी है जिसमें कहा गया है कि बिना आधार कार्ड के कई सामाजिक कल्याण योजनाओं के लाभ को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
इससे पहले 25 अक्टूबर को केन्द्र ने सर्वोच्च अदालत को बताया था कि जिन लोगों के पास 12 डिजिट का बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन नंबर नहीं है, उन्हें कई सरकारी योजनाओं का लाभ आगे पाते रहने के लिए अनिवार्य रूप से आधार को लिंक करने की डेडलाइन को बढ़ाकर अगले साल 31 मार्च कर दिया गया है। अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच को बताया था कि डेडलाइन को इस साल दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दिया गया है। यह उन्हीं लोगों पर लागू होगा जिनके पास आधार नहीं है और वे इसके लिए पंजीकरण कराना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी को मिलेगा एक और देश का सर्वोच्च सम्मान, ब्राजील में 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस' से होंगे सम्मानित
1500 करोड़ की धोखाधड़ी : मुख्य आरोपी सैयद जियाजुर रहमान 7 दिन की ईडी हिरासत में
सरकार को वित्त वर्ष 2025 के लिए 3 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से 5,304 करोड़ रुपए का लाभांश मिला
Daily Horoscope