• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

होटल से युवक का शव बरामद होने से सनसनी, उत्तेजित भीड़ ने होटल में की तोड़फोड़

Sensation due to recovery of dead body of young man from hotel, agitated mob vandalized the hotel - Nadia News in Hindi

नदिया। होटल से एक युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। उत्तेजित भीड़ ने होटल में तोड़फोड़ की। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, होटल पूरी तरह से अवैध है और इसी वजह से युवक की मौत हुई है। गुस्साई भीड़ ने होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। घटना पश्चिम बंगाल के नदिया के धुबुलिया थाने के सिंघाटी इलाके की है। मालूम हो कि सिंघाटी इलाके में काफी समय से एक होटल है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि उस होटल में हमेशा अवैध गतिविधियां चलती रहती हैं। उस होटल में विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों का कारोबार करने के साथ-साथ सेक्स रैकेट भी चलाया जाता है। चूँकि होटल मूल रूप से एक प्रभावशाली व्यक्ति का है, इसलिए प्रशासन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है। उस होटल में पहले भी कई अवैध घटनाएं हो चुकी हैं।
होटल से युवक का शव बरामद होने की खबर जब स्थानीय लोगों के कानों तक पहुंची तो वे एक-एक कर होटल के सामने जमा होने लगे। फिर उन्होंने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। शव को रखने के साथ ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय मार्ग संख्या 34 को जाम कर दिया। खबर पाकर धुबुलिया थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से काफी देर तक बातचीत की. अंततः प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद जाम हटा लिया गया। स्थानीय निवासी इस घटना में शामिल लोगों और होटल अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शक्तिनगर जिला अस्पताल भेज दिया। हालांकि अभी तक मृत व्यक्ति का नाम पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sensation due to recovery of dead body of young man from hotel, agitated mob vandalized the hotel
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sea, dead body, hotel, illegal, young man, mob, vandalism, national highway, police, singhati area, dhubulia police station, nadia, west bengal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, nadia news, nadia news in hindi, real time nadia city news, real time news, nadia news khas khabar, nadia news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved