कोलकाता। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने सोमवार को कोलकाता पहुंचे। इससे पहले नायडू ने कहा कि वे 23 मई यानी मतगणना के दिन तक गैर-भाजपा गठबंधन के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगे। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा कि वे अपना प्रयास जारी रखेंगे और इसे एक तर्कसंगत निष्कर्ष तक ले जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नायडू बीते दो दिनों के दौरान संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं। उन्होंने कहा, मैं सभी से मिला, ताकि सामूहिक फैसला लिया जा सके। मैं अपना प्रयास 23 मई तक जारी रखूंगा। नायडू ने दोहराया कि एग्जिट पोल फिर समय और लोगों की नब्ज को पकडऩे में विफल रहा।
उन्होंने रविवार को ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की लगभग 300 सीटों के साथ सत्ता में वापसी के संकेत दिए जाने के बाद ट्वीट कर कहा था, एग्जिट पोल गलत साबित होता है और कई मामलों में जमीनी हकीकत से कोसों दूर है।
IPL : जायसवाल और सैमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी, राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 204 का लक्ष्य
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope