सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता बुधवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी वह लापता हो गई। उसके परिवार के सदस्यों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर तलाश की और बाद में लड़की कोलागढ़ के जंगल में बेहोशी की हालत में मिली।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर गुरुवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बच्ची को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। संदिग्ध की पहचान राजेश के रूप में हुई। आरोपी ने पूछताछ में अपराध को कबूल किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हमारी दोस्ती घाना के प्रसिद्ध अनानास से भी ज्यादा मीठी : पीएम मोदी
बिहार में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, किसी से नहीं होगा गठबंधन; अरविंद केजरीवाल का ऐलान
दिल्ली हाई कोर्ट से जैकलीन फर्नांडीज को झटका, मनी लॉन्ड्रिंग केस में याचिका खारिज
Daily Horoscope