• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांवड़ यात्रा से पहले पुलिस-प्रशासन अलर्ट, सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की तैयारी

Police-administration alert before Kanwar Yatra, preparations for monitoring with CCTV and drones - Saharanpur News in Hindi

संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर, मांस-मदिरा की दुकानें रहेंगी बंद सहारनपुर। सावन माह और कांवड़ यात्रा को लेकर सहारनपुर पुलिस-प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन में लाखों कांवड़िए जिले से गुजरेंगे, जिनकी सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रूट प्लानिंग, निगरानी व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर फोकस किया जा रहा है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि इस बार कांवड़ मार्ग पर व्यापक स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सभी कैमरों की मॉनिटरिंग प्रशिक्षित कर्मी करेंगे। साथ ही ड्रोन से भी भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी होगी ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
सोशल मीडिया पर भी रहेगी कड़ी नजर
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। झूठी खबरों का समय रहते खंडन करने के लिए साइबर सेल को भी एक्टिव मोड पर रखा जाएगा।
रूट का मुआयना और सेक्टरवार प्लानिंग
सभी थाना प्रभारियों व सीओ को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कांवड़ यात्रा मार्ग का भ्रमण कर लें और जहां भी कोई कमी है उसकी सूची बनाकर उसे दूर करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि उनका इलाका किस जोन और सेक्टर में आता है ताकि आपात स्थिति में फोर्स तैनाती या मार्ग डायवर्जन आसानी से हो सके।
मांस-मदिरा की दुकानों पर रोक, शिविरों की तैयारी
कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी मांस व मदिरा की दुकानों को यात्रा शुरू होते ही बंद कराने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा पहले की भांति जगह-जगह कांवड़ शिविर भी लगाए जाएंगे। इन शिविरों में पीने के पानी, प्राथमिक उपचार और ठहरने की व्यवस्था होगी।
संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स
पुलिस ने उन क्षेत्रों की पहचान कर ली है जो संवेदनशील माने जाते हैं। ऐसे सभी स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। पिछले वर्षों की कमियों को ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा इंतजामों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। सीसीटीवी और ड्रोन से हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Police-administration alert before Kanwar Yatra, preparations for monitoring with CCTV and drones
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: police-administration, alert, kanwar yatra, preparations, cctv, drones, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, saharanpur news, saharanpur news in hindi, real time saharanpur city news, real time news, saharanpur news khas khabar, saharanpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved