मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश एटीएस ने कथित बांग्लादेशी आतंकी को गिरफ्तार
किया है। यूपी एटीएस के अनुसार एडीशनल एसपी बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व
में मुजफ्फरनगर से अब्दुल्लाह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस का
कहना है कि अब्दुल्लाह बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी समूह अंसारुल्ला
बांग्ला टीम से जुड़ा हुआ है। एटीएस के आईजी ने असीम अरुण ने कहा है कि
अब्दुल्लाह को मुजफ्फरनगर जिले के चरथावाल इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
आपको
बता दें कि अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) अल कायदा से प्रेरित बांग्ला
आतंकी संगठन है। पुलिस ने कहा कि अब्दुल्लाह भारत में आधार कार्ड और
पासपोर्ट भी बनवा रखा था। पुलिस के मुताबिक अब्दुल्लाह आतंकियों को शरण
देने और उनका पहचान पत्र बनाने का काम कर रहा था।
पुलिस मुजफ्फरनगर
के साथ सहारनपुर और शामली में गिरफ्तारी और तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस
के मुताबिक अब्दुल्लाह पिछले एक महीने से मुजफ्फरनगर में रह रहा था। उसने
फर्जी आईडी की मदद से अपना पासपोर्ट भी बनी रखा था। इससे पहले वह सहारनपुर
में रह रहा था और यही रहते हुए उनसे फर्जी आईडी की मदद से पासपोर्ट बनवाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिनके पास कुछ नहीं, उनके पास संविधान की गारंटी : पीएम मोदी
2019 से 2025 के बीच जनता की 1.15 करोड़ से अधिक शिकायतों का निवारण किया गया : केंद्र
जेपी नड्डा ने मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, बोले- केंद्र सरकार हमेशा हिमाचल प्रदेश के साथ खड़ी है
Daily Horoscope