लखनऊ| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने गुरुवार को महाकौशल एक्सप्रेस हादसे में घायल यात्रियों के समुचित इलाज के लिए आर्थिक मदद देने की घोषणा की। उन्होंने गंभीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायलों के लिए 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
महाकौशल एक्सप्रेस के सात डिब्बे महोबा के पास देर रात करीब 2 बजे के आसपास पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम 45 लोगों के घायल होने की खबर है।
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था एवं राहत तथा बचाव कार्य पर निगाह रखने के लिए प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को मौके पर पहुंचने के लिए कहा है।
साथ ही, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अरुण कुमार सिन्हा को भी विभागीय मंत्री के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
इस दुर्घटना की व्यापक छानबीन रेल मंत्रालय अपने स्तर से कराएगा। वहीं प्रदेश में पिछली कई संदिग्ध रेल दुर्घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव (गृह) एवं पुलिस महानिदेशक को दुर्घटना के कारणों की जानकारी प्राप्त कर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
आईएएनएस
पीएम मोदी को मिलेगा एक और देश का सर्वोच्च सम्मान, ब्राजील में 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस' से होंगे सम्मानित
1500 करोड़ की धोखाधड़ी : मुख्य आरोपी सैयद जियाजुर रहमान 7 दिन की ईडी हिरासत में
सरकार को वित्त वर्ष 2025 के लिए 3 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से 5,304 करोड़ रुपए का लाभांश मिला
Daily Horoscope