इलाज के अभाव में मौके पर ही मौत, परिजनों ने साजिश का लगाया आरोप, पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप
श्रावस्ती। इकौना थाना क्षेत्र के सौरूपुर बसकरिया गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। महज चोरी के शक में ग्रामीणों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग को न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे पेड़ से बांधकर घंटों तड़पने के लिए छोड़ दिया। समय पर इलाज न मिलने के कारण बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है और गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक के परिजनों ने इस घटना को सुनियोजित साजिश बताया है और आरोप लगाया है कि बुजुर्ग को घर से बुलाकर हत्या की गई।
मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग पर चोरी का संदेह जताते हुए ग्रामीणों ने उसकी सार्वजनिक रूप से पिटाई शुरू कर दी। बात यहीं नहीं रुकी—उसे रस्सी से पेड़ से बांध दिया गया। घायल बुजुर्ग लगातार पानी और मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी।
घंटों तड़पने के बाद भी उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया। परिजनों का आरोप है कि अगर समय पर इलाज मिल जाता, तो उसकी जान बच सकती थी।
मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर भी गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब वे थाने में शिकायत करने पहुंचे, तो उन्हें वहां से भगा दिया गया। अब परिजन न्याय की मांग को लेकर आक्रोश में हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं।
घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत ने पाकिस्तान को आईएमएफ से मिलने वाली सहायता का किया विरोध
ट्रंप चाहते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो - व्हाइट हाउस
बंगाल के नादिया जिले में 16 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार
Daily Horoscope