लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने आखिरकार उन तीन विधायकों पर कड़ी कार्रवाई कर दी है, जिन पर पिछले वर्ष राज्यसभा चुनाव में पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर क्रॉस वोटिंग करने का आरोप था। पार्टी ने सोमवार को विधायक राकेश सिंह (गौरीगंज), अभय सिंह (गोसाईगंज, अयोध्या) और मनोज पांडेय (ऊंचाहार, रायबरेली) को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
राजनीतिक गलियारों में यह कयास लंबे समय से लगाए जा रहे थे कि इन बागी विधायकों पर जल्द कोई बड़ा कदम उठाया जाएगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा चुनाव में तीनों विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोटिंग कर पार्टी अनुशासन का घोर उल्लंघन किया था।
हालांकि इस मामले में पार्टी नेतृत्व की ओर से अब तक कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं की गई थी, लेकिन संगठनात्मक मजबूती और अनुशासन कायम रखने के मकसद से सपा ने इन तीनों विधायकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
कहा जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मसले पर विस्तार से मंथन करने के बाद यह फैसला लिया। माना जा रहा है कि सपा आने वाले चुनावों से पहले पार्टी में बगावत करने वालों के लिए सख्त संदेश देना चाहती है।
गौरतलब है कि—पिछले वर्ष राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के तीनों विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी को क्रॉस वोट किया था। इससे भाजपा के खाते में अतिरिक्त जीत सुनिश्चित हुई थी, जबकि सपा को बड़ा झटका लगा था। उस समय पार्टी के भीतर असंतोष खुलकर सामने आया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ब्राजील ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा, दिग्गज नेताओं ने जताई खुशी
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के बंगले के रेनोवेशन से जुड़ा टेंडर रद्द
रिटायरमेंट के बाद वेद-उपनिषद और प्राकृतिक खेती के प्रति समर्पित करूंगा अपना जीवन : अमित शाह
Daily Horoscope