प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)। कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर उचवागरी में हमलावरों ने 19 वर्षीय आदिल अली नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दीपक भुकर ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस को घटना की सूचना रात साढ़े 11 बजे मिली। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आदिल को उसके तीन परिचितों ने एक पुराने विवाद को लेकर गोली मार दी थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की पांच अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।
इस संबंध में आईपीसी की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस के अनुसार, घटना तब हुई जब आदिल पान की एक दुकान के पास खड़ा था और बाइक सवार तीन हमलावर उसकी ओर आए और उसके सिर में गोली मार दी।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि इलाके में स्मैक बेचने को लेकर विवाद हुआ था। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।(आईएएनएस)
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा : हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
दिल्ली : 70 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
धनबाद में आदिवासी समुदाय की नाबालिग लड़की से रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope