• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देश में दिव्यांगों को 67 केन्द्रों पर 14 जनवरी को सभी सहायक उपकरण फ्री मिलेंगे, नारायण सेवा संस्थान देगा

On January 14, Narayan Seva Sansthan will give all aids free of cost to Divyangs at 67 centers in the country - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। दिव्यांगों के लिए आने वाली 14 जनवरी यानी मकर संक्राती बेहद ही उपयोगी है। इस दिन देश के 67 केन्द्रों पर दिव्यांगों को उनके उपयोगी सभी तरह के सहायक उपकरण फ्री मिलेंगे। इनमें से तीन केंद्र दक्षिणी राजस्थान के हैं, जहां उदयपुर की नारायण सेवा संस्थान दिव्यांगों को सभी तरह के सहायक उपकरण फ्री में प्रदान करेगा। इनमें उदयपुर, डूंगरपुर जिले के अलावा जालौर शामिल है। जहां नारायण सेवा संस्थान केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा राजस्थान दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से चिकित्सा केंद्र आयोजित करने वाला है। जिनमें अस्थि रोग विशेषज्ञों के निर्देशन में नारायण सेवा संस्थान के साढ़े तीन सौ से अधिक कर्मचारी दिव्यांगों की मदद के लिए मौजूद रहेंगे।


संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के तीनो ही जिलों में आयोजित होने वाले शिविरों में संस्थान की डॉक्टर्स टीम जन्मजात, पोलिया व प्रमस्तिष्क घात के रोगियों की जांच करेगी और शल्य चिकित्सा के काबिल दिव्यांगों का चयन करेगी। जिनके आपरेशन आगामी दिनों में संस्थान की ओर से फ्री में किए जाएंगे। संस्थान के भगवान प्रसाद गौड एवं विष्णु शर्मा हितैषी ने बताया कि यहां आने वाले जरूरतमंद रोगियों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी आदि सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। जो दिव्यांग सुन नहीं सकते, उनहें श्रवण यंत्र प्रदान किए जाएंगे। ऐसे रोगी, जिन्होंने दुर्घटना की वजह से अंग खो दिया, उनका मैजरमेंट लेकर कृत्रिम हाथ—पैर आदि उपकरण प्रदान किए जाएंगे।


संस्थान के रोहित तिवारी बताते हैं कि इस शिविर में आने वाले दिव्यांगों को रेलवे स्टेशन या बस स्टैण्ड से लाने की व्यवस्था संस्थान करेगा। उन्होंने बताया कि संस्थान के अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 90 सर्जरी होती हैं। जिनके उपचार, आपरेशन के अलावा उनके भोजन और रहने का खर्चा भी संस्थान उठाता है। यहां तक लंबे समय यानी एक—दो महीने या अधिक समय तक रहने वाले रोगियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्थान रोगियों ही नहीं, बल्कि उनके परिजनों तक को फ्री में रोजगारपरक कोर्स कराता है, जिनमें मोबाइल के अलावा कम्पयूटर, सिलाई, मेंहदी आदि का व्यावसायिक प्रशिक्षण शामिल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-On January 14, Narayan Seva Sansthan will give all aids free of cost to Divyangs at 67 centers in the country
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: narayansevasansthan, divyang, udaipur, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved