|
टोंक। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जिला बैठक रविवार को स्थानीय गीता मन्दिर में आयोजित की गई। जयपुर प्रान्त के अध्यक्ष डॉ. औम प्रकाश भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भारतीय संस्कृति, साहित्य प्रसार और युवा भागीदारी के विषय पर व्यापक चर्चा हुई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक चैतन्य प्रकाश एवं जिला प्रचारक लक्ष्मण सिंह का सानिध्य में सम्पन्न बैठक में सर्व सम्मति से सदस्यता अभियान का जिला संयोजक सुरेश बुंदेल और सह जिला संयोजक डॉ. नरेश कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया। शिक्षाविद चन्द्रशेखर मीणा ने बताया कि आगामी सप्ताह में स्कूली व कॉलेज छात्र- छात्राओं और लेखन में रुचि रखने वाले लोगों के लिए "परिवार भाव/ कुटुम्ब भाव" विषय पर जिला स्तरीय कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा। बैठक में कृष्ण गोपाल शर्मा, धोलू राम मीणा, दौलत पारीक, जसराम, प्रमोद, महावीर, अंशुल आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीजफायर के बाद : जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में फिर ड्रोन दिखे, सांबा में मार गिराया, होशियारपुर में 5-7 धमाके, ब्लैकआउट किया
17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल, फाइनल 3 जून को
डीजीएमओ हॉटलाइन वार्ताः पाकिस्तान बोला एक भी गोली नहीं चलाएंगे, शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे
Daily Horoscope