• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

The Royals: दर्शकों को पसंद आई भूमि पेडनेकर की दमदार परफॉर्मेंस बतौर सोफिया

The Royals: Audience loved Bhumi Pednekar strong performance as Sophia - Mumbai News in Hindi

मुंबई। भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर स्टारर The Royals ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। जहां एक ओर फैंस ईशान की तारीफ कर रहे हैं, वहीं भूमि की अब तक न देखी गई भूमिका एक साहसी एंटरप्रेन्योर 'सोफिया शेखर' को लेकर लोग खासे प्रभावित नजर आ रहे हैं। इस किरदार में भूमि ने ग्लैमर से दूरी बनाते हुए एक परतदार लेकिन हल्के-फुल्के अंदाज को अपनाया है, और अपने प्रशंसकों के दिल जीतने में कामयाब रही हैं। The Royals में भूमि की एंट्री के बाद कई यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में उनकी परफॉर्मेंस और स्क्रीन प्रेज़ेंस की जमकर तारीफ की। एक यूज़र ने लिखा, "@bhumipednekar बतौर सोफिया वाकई सबसे बेहतरीन कास्टिंग थीं," तो दूसरे ने लिखा, "भूमि ने इसमें कमाल कर दिया।" एक और यूज़र ने लिखा, "अगर कोई भूमि की एक्टिंग पर शक करता है, तो उसे ये सीन दिखाओ, क्या अदाकारा है," और एक ने लिखा, "भूमि ने महिला आक्रोश को बेहद शानदार तरीके से पेश किया।"
एक और कमेंट में लिखा था, "@bhumipednekar ने इस सीन को इतने अच्छे से निभाया," और एक और ने कहा, "@bhumipednekar की एक्टिंग ने वाकई मेरे होश उड़ा दिए।" किसी ने लिखा, "भूमि हर फ्रेम में कमाल की लग रही थीं," और किसी ने कहा, "मेरा मतलब है, लड़की है ही भूमि… वो कभी निराश नहीं करती।" ऐसा लगता है कि भूमि की तारीफों की फेहरिस्त थमने का नाम ही नहीं ले रही! हमेशा की तरह, भूमि ने इस बार भी दर्शकों को अपनी परफॉर्मेंस से खूब प्रभावित किया है।
The Royals से अपना वेब सीरीज़ डेब्यू करते हुए, उन्होंने ये साबित कर दिया है कि वो हार्टलैंड सिनेमा और वेस्टर्न कमर्शियल फिल्मों के बीच बैलेंस बनाकर एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देने के मिशन पर हैं। Mere Husband Ki Biwi की तरह, वो बड़े पर्दे पर भी विविध किरदार निभा रही हैं और The Royals में उनका अभिनय यह दिखाता है कि वो परतदार भूमिकाएं चुनने में भी पीछे नहीं हैं। अब The Royals से सभी को चौंकाने के बाद भूमि अगली वेब सीरीज़ Daldal में नज़र आने वाली हैं, जिसमें वो एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं और यह अमेज़न प्राइम वीडियो की एक थ्रिलर सीरीज़ होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The Royals: Audience loved Bhumi Pednekar strong performance as Sophia
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, bhumi pednekar, ishaan khattar, the royals, sophia shekhar, character, layered style, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved