ग्रेटर नोएडा । पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना, शिखर धवन और श्रीलंका के पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान सहित कई बड़े खिलाड़ी इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (आईएलसी) में खेलते नजर आएंगे।
यह टूर्नामेंट 27 मई से ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होगा। इसका फाइनल मैच 5 जून को होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान भी शामिल हैं।
भारतीय टीम "इंडियन वॉरियर्स" की ओर से पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार और मनप्रीत गोनी खेलेंगे। दोनों ही खिलाड़ी पेसर हैं। इसके अलावा पांच और टीमें होंगी, जिसमें अफ्रीकन लॉयंस, ट्रांस टाइटन्स (ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम), यूरो ग्लैडिएटर्स, अमेरिकन स्ट्राइकर्स और एशियन एवेंजर्स शामिल हैं। टूर्नामेंट के नाम के अनुरूप ये छह टीमें छह अलग-अलग महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करेंगी।
आईएलसी के निदेशक गौरव कमल ने कहा, "ये महान खिलाड़ी वर्षों से हमें रोमांचित करते आए हैं, और अब फिर से मैदान पर जलवा दिखाने लौट रहे हैं। यह टूर्नामेंट उनके योगदान को सम्मान देने और क्रिकेट के जश्न का माध्यम है, जो पूरी दुनिया को जोड़ता है। इस प्रतियोगिता में छह महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करती टीमें आपस में खेलेंगी जो इसको वास्तव में वैश्विक क्रिकेट प्रतियोगिता के तौर पर स्थापित करती हैं।"
आईएलसी के एक और निदेशक मनीष भट्ट ने कहा, "हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब शिखर धवन की आकर्षक बल्लेबाजी और सुरेश रैना के तेज तर्रार शॉट्स एक साथ मैदान में दिखाई देंगे। उनकी जोड़ी हर मैच को रोमांचक बनाएगी और नई पीढ़ी को प्रेरणा देगी।"
इस प्रतियोगिता में 6 महाद्वीपों की 6 टीमें, और कुल 18 मुकाबले होंगे। इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप क्रिकेट के रोमांच को एक नए स्तर तक ले जाने का वादा करती है।
--आईएएनएस
चित्तौड़गढ़ में अखिल भारतीय IPSC अंडर-14 बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू, सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ कर रहा मेजबानी
क्लब विश्व कप: अल ऐन पर जीत के साथ नॉकआउट में पहुंची मैनचेस्टर सिटी
Wearables, AI, and VR — The Tools Redefining Athletics in 2025
Daily Horoscope