|
श्रीगंगानगर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के निर्देश और जिला कलेक्टर डॉ. मंजू के निर्देशन में शनिवार को ग्राम अरायण में अवैध पेट्रोल एवं डीजल के बेचान के संबंध में कार्रवाई हेतु दुकानों की जांच की गई। मौके से अवैध पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।
कार्रवाई के दौरान अरायण में राजकुमार पुत्र भगवान दास अरोड़ा उर्फ राजू की चार दुकान, गोदाम पर 3002 लीटर पेट्रोल तथा 9990 लीटर डीजल जब्त किया गया। इसी प्रकार ग्राम अरायण में जितेंद्र कुमार सिंधी की दुकान से 380 लीटर पेट्रोल तथा 610 लीटर डीजल की अवैध बिक्री करते हुए पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई।
मौके पर इस कार्य में प्रयुक्त की जाने वाली माप, हस्तचालित यंत्र भी जब्त किए गए।
इसी तरह गंगानगर शहर में गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग एवं व्यवसायिक दुरुपयोग के रोकने के संबंध में कार्रवाई करते हुए एसएसबी रोड की गली नंबर 9 में सुभाष चंद्र की दुकान पर चार घरेलू गैस सिलेंडर एवं एक व्यावसायिक गैस सिलेंडर जब्त किया गया।
रिफिलिंग कार्य में प्रयुक्त होने वाली बांसुरी, दो रिफलिंग में प्रयुक्त होने वाली बिजली चालित मोटर तथा प्लास्टिक पाइप भी जब्त की गई। टीम में जिला रसद अधिकारी सुश्री कविता सिहाग, विजेंद्र पाल प्रवर्तन अधिकारी, धर्मपाल पूनिया प्रवर्तन निरीक्षक, पुलिस चौकी अरायण के विनोद कुमार, इकबाल सिंह वाहन चालक शामिल रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान
बिहार में NDA के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जीतन राम मांझी का आया बयान, खुद नहीं लड़ेंगे चुनाव
NTA ने जारी किया 10 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए सीयूईटी-यूजी का रिजल्ट
Daily Horoscope