|
सवाई माधोपुर/जयपुर। सवाई माधोपुर के होटल व्यवसायी तथा ट्रैप व डबल ट्रैप में भारत के पैरालिंपिक शूटर बालेन्दु सिंह ने एमिर कप 2018 में गोल्ड मैडल जीता है। उल्लेखनीय है कि पैरा ट्रैप के आईपीसी (इंटरनेशनल पैरालम्पिक कमेटी) स्पोर्ट्स बनने के बाद एमिर कप इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में इसे पहली बार शामिल किया गया है। यह कॉम्पिटिशन एफआईटीएवी, द इटेलियन शूटिंग फैडरेशन, अम्ब्रियावेर्डे, पेरुगिया (इटली) के सहयोग से आयोजित किया गया। इसका आयोजन आईएसएसएफ (इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन) के नियमों के तहत किया गया, जिसमें क्ले पीजन शूटिंग की विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं।
सिंह पूर्व में फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने कॉलेज के दिनों में अपना पैर गंवा दिया था। इसके बाद उन्होंने अपने खेल के रूप में शूटिंग को चुना। एमिर कप 2018 में गोल्ड मैडल व अन्य कई मैडल जीतने के बाद वे अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के और कई मुकाबलों में शामिल होने की योजना बना रहे हैं। उनके पिता ठाकुर कालू सिंह बीकानेर के पूर्व महाराजा डॉ. करणी सिंह के निशानेबाजी कोच रह चुके थे। पूर्व महाराजा डॉ. करणी सिंह को भारत में निशानेबाजी का जनक माना जाता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी ने ब्रिक्स समिट में वैश्विक नेताओं से की मुलाकात, कई मुद्दों पर चर्चा
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण- फॉर्म संग्रह 14 दिनों में लगभग आधे के करीब पहुंचा, अभी 17 दिन बाकी
इंडोनेशिया 'कलात्मक जिमनास्टिक विश्व चैंपियनशिप' की मेजबानी के लिए तैयार
Daily Horoscope