• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 6

धन की कमी नहीं, बस काम समय पर और गुणवत्तायुक्त हो : किरण माहेश्वरी

जयपुर/राजसमंद। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा है कि सरकार के पास विकास के लिए धन की कमी नहीं जरूरत है, बस कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर पूरा होना चाहिए। इसी मंशा के साथ सरकार पूरे प्रदेश में भरपूर विकास कार्य करवा रही है। परिणाम जनता के सामने है कि गांव-गांव, ढाणी-ढाणी के अलावा छोटे-छोटे मजरों में विकास की गंगा बह रही है। माहेश्वरी रविवार को राजसमन्द जिले की रेलमगरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खडबामनिया एवं काबरा ग्राम पंचायत में एक दर्जन से अधिक विकास कार्यों का उद्घाटन करने के बाद समारोह को सम्बोधित कर रही थीं।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है और अपनी कथनी करनी में कोई अन्तर नहीं करते हुए पूरे प्रदेश में एक साथ गौरवपथ, पेयजल, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, विद्युत सहित जन सुविधा के लिए कई कार्यों को हाथ में लेकर समय पर पूरा कर आमजन को समर्पित कर रही है। सरकार ने अपने पिछले चार वर्षों के कार्यकाल में जो कार्य किए वह आज जनता को समर्पित हो चुके हैं और गांव के आमजन को उनका लाभ मिल रहा है वह जनता जनार्दन के सामने है।

माहेश्वरी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्दसिंह राणावत को दूरभाष पर निर्देश दिए कि रेलमगरा पंचायत समिति क्षेत्र के जो कार्य पूर्व में निरस्त हो गए हैं, उन्हें वापस नरेगा योजनान्तर्गत लेकर स्वीकृत कराएं। इस मौके पर उपस्थित विकास अधिकारी सुमन अजमेरा को निर्देश दिए कि जो कार्य अस्वीकृत हो गए हैं, उन्हें दुबारा जिला परिषद की साधारण सभा में प्रस्तुत कर स्वीकृत कराते हुए गांव में शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की कार्यवाही कराएं।

एक दर्जन से अधिक विकास कार्यों का उद्घाटन

उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने रविवार को जिले की रेलमगरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खड़बामनिया में क्षेत्रीय ग्रामीण जल योजना दामोदरपुरा-छतरीखेड़ा में 75.22 लाख रुपए की लागत से कुआं, पेयजल टंकी, सीसी सड़क राजकीय प्राथमिक विद्यालय छतरीखेड़ा से छतरीखेड़ा गांव तक, गौरवपथ खड़बामनिया, ग्राम पंचायत काबरा में देवधर्म मंदिर की छत एवं चबूतरा निर्माण, गौरवपथ काबरा, निमड़ा-श्याम पुलिया, सार्वजनिक स्नानघर, महिला स्नानघर, आरओ काबरा, श्मशानघाट रोड काबरा, डी.एफ.यू.योजनान्तर्गत आर.ओ.गणेशपुरा, सी.सी.सड़क चैनसिंह के मकान से कोटड़ी पुराना रास्ता, सांवलियाखेड़ा संपूर्ण गांव में सीसी रोड निर्माण तथा रोड लाइट काबरा का उद्घाटन किया, जबकि काबरा से जाश्मा रोड का शिलान्यास भी किया।

प्रदेश में सबसे पहला सोलर पंप लक्ष्मीपुरा में लगा





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-rajsamand news : High Education Minister Kiran Maheshwari inaugurated development work in Rajsamand district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajsamand news, high education minister kiran maheshwari, inaugurated development work in rajsamand district, development work, rajsamand hindi news, rajasthan hindi news, राजसमंद समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान चुनाव, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, rajsamand news, rajsamand news in hindi, real time rajsamand city news, real time news, rajsamand news khas khabar, rajsamand news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved