1 of 1
11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोटपुतली में होगा जिला स्तरीय योग कार्यक्रम, जिला कलक्टर ने की आमजन से अपील
khaskhabar.com: शुक्रवार, 20 जून 2025 4:33 PM
कोटपूतली। 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह सरदार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटपुतली में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 21 जून को प्रातः 6:30 बजे से शुरू होगा।
इस संबंध में जिला कलक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लें और योगाभ्यास को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि योग से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्राप्त होती है।
जिला कलक्टर ने आमजन से योग संगम पोर्टल (https://yoga.ayush.gov.in/yoga-sangam) पर पंजीकरण कर अपने जुड़ाव को औपचारिक रूप देने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण करने से प्रतिभागियों को योग दिवस से जुड़ी जानकारी भी समय पर मिल सकेगी।
कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन स्थल पर आने वाले प्रतिभागियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे