|
कोटपूतली-बहरोड़। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स, प्रवेश परीक्षाएं और सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह योजना विशेष रूप से विद्यार्थियों को समान अवसर प्रदान करने के लिए बनाई गई है, ताकि वे उत्कृष्ट ढंग से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के समाज कल्याण अधिकारी विपिन ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर जाकर SJMS SMS APP (CM ANUPRATI COACHING ICON) पर क्लिक कर 10 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए संशोधित दिशा-निर्देश और मानक संचालन प्रक्रिया विभागीय वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
यह योजना विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो उच्च शिक्षा और सरकारी नौकरी की तैयारी में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं।
विद्युत निगमों में अभियंता संवर्ग की सीधी भर्ती परीक्षा 11 व 12 अप्रैल को निर्धारित,
आरआरडीसी के नाम से सोशल मीडिया पर भर्तियों के फर्जी विज्ञापन के झांसे में न आएं बेरोजगार युवा
एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 20 मार्च को
Daily Horoscope