|
करौली। करौली जिले में थाना मासलपुर क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मैनेजर को कॉल व मैसेज कर जान से मारने की धमकी देकर ₹12 लाख की मांग करने वाले आरोपी दर्शन गुर्जर पुत्र हंसराम (24) निवासी वरवटपुरा थाना मासलपुर को गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम बरामद की है।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 16 जुलाई को मासलपुर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक कमल सिंह मीणा निवासी अलवर ने रिपोर्ट दी की 13 जुलाई से उसके नंबर पर लगातार कॉल व मैसेज आ रहे हैं। कॉल करने वाला व्यक्ति 12 लाख रुपए मांग रहा है। पैसे नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने तथा शूट करने की धमकी दी जा रही है। धमकी देने वाला पहले भी बैंक डकैती करना बता रहा है।
एसपी उपाध्याय ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ नीरज कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा तकनीकी माध्यम से आरोपी की तलाश की। काफी तकनीकी विश्लेषण के बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी दर्शन गुर्जर को मोबाइल व सिम सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को ट्रेस करने में साइबर सेल के कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी को मिला 'ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' सम्मान
आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर निर्दोषों की हत्या की, सेना ने कर्म के आधार पर उनका सफाया किया : राजनाथ सिंह
स्वराज को बचाने के लिए फिर से लड़ेंगे: गृह मंत्री अमित शाह
Daily Horoscope