जयपुर । श्री देवाय एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र का 49वॉं स्थापना दिवस बुधवार को गोपाल जी का रास्ता, खो वालों का चौक स्थित केन्द्र पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर नि:शुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में रोगियों की चिकित्सा की गई । ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रारम्भ में केन्द्र के संस्थापक एवं मुख्य चिकित्सक एक्यूप्रेशर रत्न शिरोमणि डा. दिग्विजय कोठारी ने फीता काट कर चिकित्सा शिविर का विधिवत उद्घाटन किया । डा. कोठारी ने बताया कि केन्द्र पिछले 48 वर्षों से एक्युप्रेशर चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाऐं दे रहा है । गोल्ड मेडल से सम्मा्नित डा. कोठारी ने बताया कि इस दौरान उन्होंने असाध्य रोगों की एक्यूप्रेशर द्वारा सफल चिकित्सा की है । केन्द्र से जुडी डा. चन्द्र कान्ता गुप्ता ने बताया कि अब तक केन्द्र पर विभिन्न रोगों से पीडित लाखों रोगियों का सफल ईलाज किया जा चुका है ।
इस चिकित्सा शिविर में डा. नीलू लालवानी, डा. शिल्पा गुप्ता, डा. अशोक चौकडीवाल, डा. अतुल कुमार पंड्या ने अपनी सेवाऐं दी । इस अवसर पर दिनेश गुप्ता, अर्पित गुप्ता, नवल खंडेलवाल, अजय जैन एवं श्रीमती छाया पंड्या आदि भी उपस्थित रहे ।
सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
अमित शाह का सासाराम का कार्यक्रम रद्द : सम्राट चौधरी
हावड़ा रामनवमी झड़प : सीआईडी ने अपने हाथ में ली जांच
Daily Horoscope