• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर के जौहरी बाजार में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा, स्थिति नियंत्रण में

Protesters chased away in Jaipur Johari Bazaar, situation under control - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जयपुर में शुक्रवार रात हुए विवाद के बाद शनिवार शाम जयपुर के जौहरी बाजार में एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। प्रदर्शन के नाम पर कुछ लोगों ने जबरन दुकानों को बंद करवाने का प्रयास किया। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। वर्तमान में मौके पर पूरी तरह शांति बनी हुई है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।

एक दिन पहले विधायक आचार्य बालमुकुंद शर्मा के जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर चस्पा करने के दौरान मुस्लिम समाज ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था और एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस मामले में विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग शनिवार शाम को भी एकत्र हुए। उन्होंने दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश की। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने का प्रयास किया। लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और दुकानों को फिर से खुलवाया।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ भी हालात का जायजा लेने जौहरी बाजार पहुंचे। उन्होंने कहा कि माहौल बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर हालात को काबू में कर लिया। जोसेफ ने चेतावनी दी कि शहर में शांति-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी तरह की सहानुभूति नहीं दिखाई जाएगी।
कमिश्नर जोसेफ ने बताया कि पुलिस ने समाज के बड़े और जिम्मेदार लोगों से पहले ही बातचीत कर शांति बनाए रखने का आग्रह किया था, जिस पर समाज के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया था कि कोई प्रदर्शन या सभा नहीं होगी। बावजूद इसके कुछ लोग जौहरी बाजार के पास एकत्र हुए और सड़क जाम करने का प्रयास किया, जिसे समय रहते नियंत्रित कर लिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Protesters chased away in Jaipur Johari Bazaar, situation under control
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: protesters, chased, away, jaipur, johari bazaar, situation, under control, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved