|
जयपुर। जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव से बुधवार को उनके कार्यालय में पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभय जोशी के प्रतिनिधित्व में पत्रकारों के दल ने मुलाकात की। इस दौरान जिला कलक्टर को जोशी ने पत्रकारों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागीय कार्यालयों में समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों को सहयोग एवं सुविधाएं मुहैया करायी जाएं। साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों का पत्रकारों के साथ सम्मानजनक व्यवहार रहे एवं समन्वय बना रहे। जोशी ने मांग रखी कि पत्रकारों के साथ दुव्र्यवहार की शिकायत आने पर संबंधित के खिलाफ शीघ्र ही कार्यवाही हो।
उन्होंने लघु एवं मझले अखबारों के लिये सुविधाएं बढ़ाने की मांग रखी। जिला कलक्टर ने प्रेस क्लब अध्यक्ष को आशवस्त किया है कि पत्रकारों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। वे स्वयं भी पत्रकारों की सुरक्षा एवं उनके सम्मान की रक्षा के पक्षधर है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर धारा सिंह मीना, वरिष्ठ पत्रकार ऋषिराज जोशी, दिव्य गौड, विजय एवं राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एयर इंडिया विमान हादसा: AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी, जानें मुख्य बातें
पीएम मोदी ने 16वें रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- युवा राष्ट्र निर्माण के सिपाही
अमरनाथ यात्रा : 1.63 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
Daily Horoscope