|
जयपुर। शहर के मध्य स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में गुरुवार को प्रातः 8 बजे से भादों माह के दौरान 32 दिन तक निर्जल उपवास करने वाले त्यागी-तपस्वियों का सामूहिक पारणा गणिनी आर्यिका रत्न गौरवमती माताजी ससंघ सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
मंत्री जितेंद्र मोहन जैन ने बताया कि सामूहिक पारणा महोत्सव से पूर्व आर्यिका संघ सानिध्य एवं निर्देशन में चारों त्यागी-व्रतियों का सम्मान जनकपुरी-ज्योति नगर प्रबन्ध कार्यकारिणी, सुपार्श्व-गौरव चातुर्मास व्यवस्था समिति, गुरुमां भक्त मण्डल परिवार एवं अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ सहित जैन समाज जनकपुरी-ज्योति नगर द्वारा किया गया। इस दौरान शहरभर की विभिन्न कॉलोनियों के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी त्यागी - व्रतियों का सम्मान किया और उनके तप, त्याग की अनुमोदना की। अध्यक्ष प्रदीप चांदवाड़, उपाध्यक्ष सुरेश काला, ज्ञानचंद जैन, संजय कासलीवाल, राकेश जैन आकाशवाणी सहित सभी पदाधिकारियों एवं जनकपुरी ज्योति नगर महिला मंडल एवं जैन युवा मंच के पदाधिकारियों ने त्यागी-व्रतियों के पैर छू कर आशीर्वाद लिया और अनुमोदना की साथ सभी का तिलक, माला, शाल, दुप्पटा आदि के साथ सम्मान किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समिक भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष चुने गए
दिल्ली हाई कोर्ट से पतंजलि को झटका, च्यवनप्राश वाले विज्ञापन पर अंतरिम रोक
बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से एक की मौत, कई घायल
Daily Horoscope