|
जयपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) बुधवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के सिलसिले में राजस्थान और हरियाणा में छापेमारी कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी से इनपुट मिलने के बाद एनआईए ने छापेमारी की योजना तैयार की।
अधिकारियों ने बताया कि हत्या के पीछे कुछ और लोग भी हैं, जिनसे ये शूटर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संपर्क में थे।
सुबह करीब 5 बजे एनआईए की टीमों ने छापेमारी शुरू की।
सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी राजस्थान के तीन जिलों में 15 जगहों पर चल रही है।
जयपुर में ऑपरेशन के दौरान एनआईए की टीम ने शूटर रोहित राठौड़ की मां और बहन से भी पूछताछ की. वहीं, एनआईए ने हरियाणा में 10 जगहों पर छापेमारी की है।
गौररतलब है कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को जयपुर में उनके आवास पर तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के तुरंत बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली। शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को 9 दिसंबर को चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया गया था।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिनके पास कुछ नहीं, उनके पास संविधान की गारंटी : पीएम मोदी
2019 से 2025 के बीच जनता की 1.15 करोड़ से अधिक शिकायतों का निवारण किया गया : केंद्र
जेपी नड्डा ने मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, बोले- केंद्र सरकार हमेशा हिमाचल प्रदेश के साथ खड़ी है
Daily Horoscope