|
जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में पुलिस उप-निरीक्षक (SI) भर्ती को रद्द करने और राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पुनर्गठन की मांग को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहे धरने में युवाओं को संबोधित किया। बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए तत्काल एसआई भर्ती रद्द करनी चाहिए।
सांसद बेनीवाल ने RPSC की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग में जिस तरह से मनमर्जी से सेंटर आवंटन हुए हैं, उससे साफ है कि पेपर लीक से लेकर सेंटर आवंटन तक भारी भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भ्रष्टाचार इस कदर फैला हो, तो इस भर्ती प्रक्रिया को वैध नहीं माना जा सकता। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मांगों को लेकर राज्यपाल को भी लिखित में अवगत करा दिया गया है।
बेनीवाल ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि समय रहते उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो भजनलाल सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। यह बयान ऐसे समय में आया है जब युवा वर्ग में भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर भारी आक्रोश है और बेनीवाल इसे भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।
शोक सभा में श्रद्धांजलिः
इस बीच, सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसान नेता कुंभाराम जी आर्य के पौत्र और नोहर से पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य के पुत्र, तथा नोहर पंचायत समिति से पूर्व प्रधान विशुपाल आर्य के आकस्मिक निधन पर उनके आवास जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
टैक्सी चालकों की पीड़ा पर सरकार से हस्तक्षेप की मांगः
शहीद स्मारक पर चल रहे धरने में एप आधारित टैक्सी सेवाओं से जुड़े ड्राइवरों ने राजस्थान वाहन चालक संगठन और क्रांतिकारी टैक्सी यूनियन के बैनर तले सांसद हनुमान बेनीवाल को एक ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने आगामी 2 जून से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल से सांसद को अवगत कराया।
बेनीवाल ने टैक्सी चालकों का समर्थन करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार को उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनकी मांगों का सकारात्मक हल निकालने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। यह दर्शाता है कि बेनीवाल युवाओं और वंचित वर्गों के मुद्दों को उठाने में सक्रिय हैं, जिससे उनकी राजनीतिक पकड़ और मजबूत हो सके।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी को मिलेगा एक और देश का सर्वोच्च सम्मान, ब्राजील में 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस' से होंगे सम्मानित
1500 करोड़ की धोखाधड़ी : मुख्य आरोपी सैयद जियाजुर रहमान 7 दिन की ईडी हिरासत में
सरकार को वित्त वर्ष 2025 के लिए 3 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से 5,304 करोड़ रुपए का लाभांश मिला
Daily Horoscope