जयपुर। सांगानेर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह तेज गति ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति घायल हो गए। वहीं इसी दौरान मां की गोद से उछलकर सड़क पर गिरे मासूम को पीछे से आ रही मिनी बस ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक मासूम का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार हादसे में सेक्टर-10 प्रतापनगर निवासी मुकेश के चार वर्षीय बेटे गणेश की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसा सुबह करीब पौने 11 बजे हल्दीघाटी चैराहे के आगे प्रताप प्लाजा के सामने हुआ। जब सांगानेर से बाइक पर अपनी पत्नी और बेटे के साथ घर लौट रहे युवक को तेज गति ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से दंपति सड़क किनारे जा गिरे, जबकि मासूम उछलकर सड़क की ओर जा गिरा। तभी पीछे से आ रही तेज गति मिनी बस ने मासूम को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक मौके पर वाहनों को छोड़कर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने ट्रक और बस को जब्त करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
वसुंधरा समर्थकों की होने लगी घर वापसी, देवीसिंह भाटी समेत कई लोग हुए भाजपा में शामिल, कैलाश मेघवाल पर संशय बरकरार
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope