• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

एमएसएमई-डे पर जयपुर में जुटेंगे जाने-माने विशेषज्ञ... जानें क्यों

जयपुर। राजधानी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़े देश के जाने माने सरकारी गैर सरकारी विशेषज्ञ प्रदेश में एमएसएमई क्षेत्र के विकास पर मंथन करेंगे।
एमएसएमई सचिव नवीन महाजन ने बताया कि 17 सितंबर को एमएसएमई दिवस पर सीआईआई और लघु उद्योग भारती के समन्वय से जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में उद्घाटन व पुरस्कार वितरण सत्र के अलावा तीन तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सत्रों में जानकार विशेषज्ञों के साथ मंथन होगा। विभाग द्वारा सीआईआई व लघु उद्योग भारती के सहयोग से एमएसएमई-डे का लोगो बनाया गया है, इसका शुक्रवार को उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने लोकार्पण किया था।
महाजन ने बताया कि सोमवार को सुबह 11 बजे आयोजित पहले सत्र में निवेश एवं रोजगार के नए अवसर विषय पर आयोजित सत्र में बैंकों की भूमिका पर विजय रंजन सीजीएम एसबीआई, देश और विदेश में नई व्यावसायिक संभावनाओं पर रिसर्जेंट इंडिया की एमडी डॉ. ज्योति गडिया, कारोबारी संभावनाओं के विस्तार में तकनीक की भूमिका पर बिट्स पिलानी के निदेशक सीएसआईआर सीईईआरआई प्रो. सांतनु चौधरी के साथ ही पीएचडीसीसीआई की चेयरपर्सन श्रुति नड्डा पोद्दार और पेसिफिक यूनिवर्सिटी उदयपुर के वीसी एवं जाने माने इकोनॉमिस्ट भगवती प्रकाश शर्मा बतौर विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इस सत्र के मोडरेटर सचिव नवीन महाजन होंगे।

उद्योग आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम दिवस पर मध्यान्ह 12:15 बजे आयोजित दूसरे सत्र में क्लस्टर आधारित विकास की दशा-दिशा और संभावनाओं पर चिंतन होगा। इस सत्र में तमिलनाडु सरकार के एमएसएमई सचिव धर्मेन्द्र प्रताप यादव, ग्रांट थ्रोंनटन इंडिया एलएलपी के कार्यकारी निदेशक पद्मानंदवी, प्रिंसिपल काउंसलर सीआईआई सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर काम्पिटेटिवनेस फॉर एमएसएमईज अमित सांघवी और सीनियर एडवाइजर फाउंडेशन फॉर एमएसएमई क्लस्टर दिल्ली के मुकेश गुलाटी व्यक्तव्य देंगे। इस सत्र के भी सचिव एमएसएमई नवीन महाजन मोडरेटर होंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Knowledge experts will gather at Jaipur on MSME-Day : dr samit sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, knowledge experts, msme day jaipur, dr samit sharma, commissioner of the industry dr samit sharma, csr dr samit sharma, msme rajasthan, msme secretary naveen mahajan, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, आयुक्त उद्योग डॉ समित शर्मा, एमएसएमई डे, एमएसएमई राजस्थान, एमएसएमई सचिव नवीन महाजन \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved