|
जयपुर। अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद जयपुर द्वारा शनिवार दोपहर 2:30 बजे से वरुण पथ मानसरोवर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर से 17वीं अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा की पदवंदना निकाली गई। यात्रा को समाजसेवी विनय सोगानी, राजीव जैन गाजियाबाद, वरुण पथ समिति अध्यक्ष एम.पी जैन, मंत्री महावीर बाकलीवाल, आम आदमी पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन बिट्टू, युवा परिषद प्रदेश अध्यक्ष उदयभान जैन, महामंत्री दिलीप जैन, जिला अध्यक्ष देवेंद्र बोहरा सहित पदयात्रा के संयोजक और श्रेष्ठीगणों ने पदयात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
युवा परिषद के जिला मंत्री विनोद पापड़ीवाल ने बताया कि पदयात्रा रवाना करने से पूर्व युवा परिषद परिवार के सदस्यों और सभी पदयात्रियों ने वरुण पथ दिगम्बर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी की सामूहिक मंगल आरती की। इसके बाद वरुण पथ समाज समिति की और से सभी पदयात्रियों को केसर का तिलक लगा शुभकामनाएं दीं। इसके तुरन्त बाद संगीत भजन और जयकारों के साथ पदयात्रा रवाना हुई। यह पदयात्रा वरुण पथ से प्रारम्भ होकर हीरा पथ, मध्यम मार्ग, मीरा मार्ग, थड़ी मार्केट, अग्रवाल फार्म, एसएफएस कॉलोनी, सांगानेर, एयरपोर्ट सर्किल होते हुए हल्दीघाटी मार्ग प्रताप नगर होती हुई देर रात बाड़ा पदमपुरा पहुंचेगी।
पदयात्रा सयोजक नेमचंद छाबड़ा और नीता जैन ने बताया कि पदमपुरा में सभी यात्री विश्राम कर रविवार सुबह 6 बजे श्रीजी के कलशाभिषेक कर विधानपूजन करेंगे। इसके बाद सुबह 9 बजे से युवा परिषद का सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा। इसमें आमंत्रित अथितियों सहित सभी पदयात्रियों का सम्मान किया जाएगा। इससे पूर्व आचार्य शशांक सागर महाराज, मुनि पीयूष सागर महाराज एवं गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी के मंगल प्रवचन होंगे, इस दौरान विराजमान सभी संतों का पाद प्रक्षालन युवा परिषद की ओर से किया जाएगा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोकतंत्र पर भारत का अटूट भरोसा : लोकतांत्रिक प्रणाली में संतुष्टि के मामले में भारतीय दूसरे स्थान पर
PNB बैंक घोटाला केस : अमेरिका में गिरफ्तार हुआ नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी
तिब्बती पहचान के परिचायक दलाई लामा की खोज में पूर्व धर्मगुरुओं के संकेत रखते हैं खास मायने
Daily Horoscope