जयपुर। शिक्षा एवं पंचायती राज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने
कहा है कि 2013 के तृतीय श्रेणी शिक्षकों की काउन्सिलंग इस महीने के अंत तक
की जाएगी। इसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा लगभग 8 हजार शिक्षकों के
पदस्थापन को सुनिश्चित किया जा सकेगा। देवनानी आज यहां
शासन सचिवालय में तृतीय श्रेणी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक
भर्ती प्रकरणों से संबंधित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने
अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षक भर्ती से संबंधित वर्ष 2012 के जितने
भी बकाया प्रकरण है, उनके संबंध में जल्द से जल्द समाधान कर अभ्यर्थियों को
लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग में शिक्षकों की भर्ती से
संबंधित कोई भी प्रकरण बकाया नहीं रहे, इस संबंध में सभी स्तरों पर समुचित
कार्यवाही की जाए।शिक्षा राज्य मंत्री ने शिक्षकों की भर्ती
प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि नवीन पदों की भर्ती के संबंध में भी
बाधाओं को जल्द दूर किया जाए। इस अवसर पर पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास
विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त नवीन महाजन ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों
के रिक्त पदों को भरे जाने के संबंध में की जा रही कार्यवाही के बारे में
विस्तार से अवगत कराया। बैठक में कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव सुनील शर्मा, पंचायती राज विभाग के संयुक्त शासन सचिव मेघराजसिंह
रत्नू, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव आदि भी उपस्थित थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मॉनसून के आने में देरी से भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की लहर
सीहोर में बोरवेल के गड्ढे में गिरी सृष्टि जिंदगी की जंग हारी
साथी का एनकाउंटर होने के बाद हत्याकांड में वांटेड बदमाश ने वकील की ड्रेस पहनकर गाजियाबाद कोर्ट में किया सरेंडर
Daily Horoscope