|
जयपुर । श्रम राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले की बांटा, मारूड़ी, तारातरा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान तथा महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।
इस दौरान सुखराम विश्नोई ने कैम्पों में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर महंगाई राहत कैंप आयोजित हो रहे हैं।
विश्नोई ने कहा कि महंगाई राहत कैंपों में लगातार उमड़ रही भीड़ इस बात की साक्षी है कि इन शिविरों से आमजन को राहत मिल रही है। प्रदेश की लोक कल्याणकारी सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। महंगाई राहत कैम्प आमजन को राहत पहुंचाने के साथ सामाजिक एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा भी प्रदान कर रहे हैं। सरकार के इस कदम से महंगाई से आहत आमजन को महंगाई से राहत मिल रही है। साथ ही प्रशासन गांवों के संग अभियान से आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी को मिला 'ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' सम्मान
उत्तर प्रदेश : संभल में बारात की कार कॉलेज की दीवार से जा टकराई.. दूल्हे सहित 5 की दर्दनाक मौत
स्वराज को बचाने के लिए फिर से लड़ेंगे: गृह मंत्री अमित शाह
Daily Horoscope