• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देश में अडाणी और विदेश में जयपुर के जगतानी..काली कमाई को काले रास्ते से किया निवेश

Adani in the country and Jagtani of Jaipur abroad.. Invested black money through black ways - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जयपुर का एक सामान्य शख्स हरीश जगतानी कांगों लोकतांत्रिक गणराज्य जाकर बड़ा बिजनेसमैन बन गया। साल 1995 में वो कांगो गया, जहां एक भारतीय द्वारा संचालित एक आयात कंपनी में नौकरी करने लगा। इस कंपनी में कारते हुए उसका कद बढ़ता है। अफसरों व नेताओं से मुलाकात करते हुए उसकी पहचान तत्कालीन कांगो के राष्ट्रपति जोसेफ कबीला से हुई। 2001 से 2019 तक सत्ता कबीला के हाथों में रहीं थीं। इस बीच जगतानी के कबीला के साथ पारिवारिक संबंध बन गए। दोनों की पत्नियां अच्छी सहेलियां बन गई। जगतानी ने इसका पूरा फायदा उठाया। अपनी चालाकी और होशियारी से काली कमाई करने लगा। कुछ ही सालों में जगतानी कांगो गणराज्य का बड़ा बिजनेसमैन बन गया। उसने वहां रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा निवेश किया।

जयपुर के बड़े प्रोजेक्टों में लगाया कालाधन :


साल 2019 में कबीला के हाथ से सत्ता जाने के बाद कांगो में हरीश जगतानी की मुश्किलें बढ़ने लगी। यहीं से जगतानी ने अपने देश की ओर रुख किया। कांगो से कमाई गई अपनी काली कमाई का बड़ा हिस्सा उसने जयपुर में निवेश करना शुरू किया। पहले उसने जमीनें खरीदी और फिर बड़े प्रोजेक्ट में पैसा लगाना शुरू कर दिया। जयपुर के आसपास उसने करोड़ों रुपए की जमीनें खरीदी। जयपुर के जगतपुरा में जगतानी ने महलनुमान घर बनाया। बांदर सिंदरी गांव में जगतानी ने कई बीघा जमीन अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम करवा ली। बताया जा रहा है कि यह पैसा मंगलम बिल्डर्स की योजनाओं में लगाया गया। इसी वजह से आयकर विभाग ने मंगलम समेत कुछ बिल्डरों के यहां सर्च भी की थी। इनकम टैक्स की टीम जगतानी को गिरफ्तार कर ले आई है।

ईडी कर रही है कार्रवाई, इन्कम टैकस की भी रेड: कांगो गणराज्य से जगतानी अपनी काली कमाई को काले रास्ते अपने देश में लेकर आया। इस दौरान जगतानी ईडी और इन्कम टैक्स की रडार पर आ गया। ईडी ने भी जगतानी पर कार्रवाई की। इसके बाद इन्कम टैक्स टीम ने जगतानी की काली कमाई और काले रास्ते की खोजकर जगतानी को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि कांगो के पूर्व राष्ट्रपति जोसेफ कबीला पर बैंक में हुए करोड़ो डॉलर के घोटाले का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जगतानी की इस घोटाले में अहम भूमिका निभाई है। बहरहाल भारत की जांच एजेंसियां अब जगतानी की काली कमाई की पड़ताल में जुटी है, जिसमें बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Adani in the country and Jagtani of Jaipur abroad.. Invested black money through black ways
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, harish jagtani, democratic republic of congo, joseph kabila, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved