|
जयपुर। एमएसएमई सचिव नवीन महाजन ने बताया है कि राज्य में बांसवाड़ा में टेराकोटा, डूंगरपुर में बासं टोकरी क्लस्टर विकास कार्यक्रम सहित पांच जिलों में करीब 15 करोड़ की लागत के 5 क्लस्टर विकसित किए जाएंगे।
सचिव महाजन ने बताया कि बांसवाड़ा में टेराकोटा, डूंगरपुर में बांस टोकरी, सिरोही, बारां और सीकर में रीको द्वारा आधारभूत सुविधाओं के अपग्रेडेशन के कार्य के लिए राज्य स्तरीय समिति एसएलईसी द्वारा क्लस्टर स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इससे क्लस्टर आधार पर परंपरागत शिल्प का विकास और मार्केटिंग के साथ ही देश-विदेश में पहचान दिलाई जा सकेगी।
महाजन ने बताया कि बांसवाड़ा व डूंगरपुर के परंपरागत दस्तकारों द्वारा तैयार किए जा रहे टेराकोटा व बांस दस्तकारों के स्वयं सहायता समूह बनाकर स्किल अपग्रेडेशन, डिजाइन व तकनीकी प्रशिक्षण, उत्पादन कार्यशाला के साथ ही स्थानीय से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनियों में उत्पादों के प्रदर्शन और बिक्री की व्यवस्था करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस क्लस्टर कार्यक्रम में मार्केट टेक्नोलाॅजी वर्कषाॅप, बायर्स-सेलर्स मीट, एक्सपोजर विजिट और ईडीपी कार्यक्रम सहित विभिन्न विस्तार कार्य किए जाएंगे जिससे बासंवाड़ा की टेराकोटा और डूंगरपुर के बांस-छाबड़ी दस्तकारों को नई दिशा और नया बाजार मिल सकेगा।
उद्योग आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय समिति द्वारा बांसवाड़ा के टेराकोटा क्लस्टर के लिए एक करोड़ 12 लाख रु., डूंगरपुर के बांस क्लस्टर के लिए एक करोड़ 13 लाख रु., सिरोही में आधारभूत सुविधाओं के अपग्रेडेशन के लिए 4 करोड़ 11 लाख, बारां में आधारभूत सुविधाओं के अपग्रेडेशन के लिए 3 करोड़ 73 लाख और सीकर में आधारभूत सुविधाओं के अपग्रेडेशन के लिए 5 करोड़ 14 लाख रु. की क्लस्टर परियोजना स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि सिरोही, बारां और सीकर के आईआईडी क्लस्टर का संचालन रीको द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक संजीव सक्सैना, सीएल वर्मा, सहायक निदेशक आरके नागर, केन्द्र सरकार के डीआई एमएसएमई के उपनिदेशक विकास गुप्ता और सहायक निदेशक अजय शर्मा ने भी हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टेक्सास में बाढ़ ने ली 13 लोगों की जान, 20 से अधिक बच्चे लापता
पटना : उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या को लेकर गरमाई सियासत, जांच के लिए SIT गठित
'सांस्कृतिक संबंधों के लिए दूरी कोई बाधा नहीं,' अर्जेंटीना में भव्य स्वागत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी
Daily Horoscope