|
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत ग्रुप-B के विभिन्न विषयों की मॉडल आंसर-की जारी कर दी है। आयोग ने यह आंसर-की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की है। जिन विषयों की आंसर-की जारी की गई है, उनमें जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्ट्डीज, इतिहास, जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान, वाणिज्य और भौतिक विज्ञान शामिल हैं।
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता के अनुसार, इन विषयों की परीक्षाएं 26 जून से 29 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। अभ्यर्थी 5 जुलाई से 7 जुलाई 2025 की रात 12 बजे तक मॉडल आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आयोग ने स्पष्ट किया है कि आपत्तियां केवल उन्हीं प्रश्नों पर दर्ज की जा सकती हैं जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र में सम्मिलित हैं। इसके साथ ही, प्रत्येक आपत्ति के साथ प्रमाणित पुस्तक या मान्य संदर्भ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। बिना प्रमाण के दर्ज आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा, केवल परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा ही आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं। किसी अन्य व्यक्ति की ओर से दर्ज की गई आपत्तियों को आयोग स्वीकार नहीं करेगा।
प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया और शुल्क
प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 100 रुपए का शुल्क (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी को SSO पोर्टल पर लॉग इन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल चुनना होगा, फिर 'क्वेश्चन ऑब्जेक्शन' लिंक पर क्लिक कर संबंधित प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे।
शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी ई-मित्र कियोस्क या पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे के माध्यम से कर सकते हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि शुल्क की वापसी नहीं होगी, और शुल्क के बिना भेजी गई आपत्तियां अमान्य मानी जाएंगी।
साथ ही, आपत्तियां केवल एक बार और सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जाएंगी। किसी अन्य माध्यम जैसे डाक या ईमेल द्वारा भेजी गई आपत्तियां खारिज कर दी जाएंगी।
तकनीकी समस्या पर करें संपर्क
ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2025, रात 12 बजे तक है। इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।
यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति दर्ज करने में तकनीकी समस्या आती है तो वह आयोग को recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल कर सकता है या फोन नंबर 9352323625 एवं 7340557555 पर संपर्क कर सकता है।
अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि समय रहते अपनी आपत्तियां दर्ज करें और आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करें।
इग्नू से बिना एंट्रेंस एग्जाम एवं अनुभव के एमबीए करने का सुनहरा अवसर
लेक्चरर-कोच ग्रुप-B परीक्षा की मॉडल आंसर-की जारी, 7 जुलाई तक दर्ज कर सकेंगे आपत्ति
NTA ने जारी किया 10 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए सीयूईटी-यूजी का रिजल्ट
Daily Horoscope