1 of 1
दौसा में शतरंज का महामुकाबला : सेकंड दौसा मेगा गोल्ड कप ओपन टूर्नामेंट-2025 बना खिलाड़ियों का आकर्षण केंद्र
khaskhabar.com: बुधवार, 25 जून 2025 6:13 PM
एक लाख से अधिक की इनामी राशि, 44 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी होंगे शामिल
दौसा। राज्य स्तर पर शतरंज की लोकप्रियता को नई ऊंचाई देने और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से दौसा जिला शतरंज संघ एवं कार्तिकेय चैस अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने जा रहा "सेकंड दौसा मेगा गोल्ड कप ओपन शतरंज टूर्नामेंट–2025" खिलाड़ियों के बीच उत्सुकता और आकर्षण का केंद्र बन गया है।
यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 28 और 29 जून को जीवनधारा समाज कल्याण संस्था के एसी हॉल में आयोजित किया जाएगा।
प्रदेश और देश भर से बढ़ रही सहभागिता
टूर्नामेंट संयोजक व जिला शतरंज संघ के सचिव कृष्णगोपाल शर्मा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। अभी तक लगभग 80 खिलाड़ियों ने अपनी प्रविष्टि दर्ज कराई है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
प्रतियोगिता में जयपुर, उदयपुर, सीकर, अलवर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर, बाड़मेर, करौली और ब्यावर सहित राजस्थान के कई जिलों से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। साथ ही दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से भी प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं।
एक लाख से अधिक की इनामी राशि, हर वर्ग के लिए मौका
एक लाख रुपए से अधिक की इनामी राशि और आकर्षक ट्रॉफियां विजेताओं के लिए रखी गई हैं। इस टूर्नामेंट में ओपन वर्ग के अलावा विशेष रूप से महिला वर्ग, सीनियर सिटीजन, तथा अंडर-9 से अंडर-15 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए भी नगद पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं।
44 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी होंगे भागीदार
शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट में अब तक 44 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। यह टूर्नामेंट हर आयु व श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए खुला है और पंजीकरण प्रक्रिया अभी भी जारी है।
दौसा में शतरंज को दिलाएगा नई पहचान
इस मेगा आयोजन को दौसा जिले में शतरंज को नई पहचान दिलाने वाला मील का पत्थर माना जा रहा है। आयोजकों का मानना है कि इस स्तर की प्रतियोगिताएं स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने की नींव बन सकती हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे