• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नदबई की कृतिका सिंघल ने कॉस्ट अकाउंटिंग इंटरमीडिएट में किया इंडिया टॉप, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

Nadbai Kritika Singhal topped India in Cost Accounting Intermediate, President Draupadi Murmu honoured her - Bharatpur News in Hindi

नदबई। नदबई के लिए यह गर्व का क्षण है, जब यहां की बेटी कृतिका सिंघल ने कॉस्ट अकाउंटिंग इंटरमीडिएट परीक्षा में पूरे भारत में टॉप कर एक मिसाल कायम की है। कृतिका की इस असाधारण उपलब्धि के लिए उन्हें स्वयं राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में कृतिका को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) से नवाजा गया। यह सम्मान कृतिका की कड़ी मेहनत, लगन और अकादमिक उत्कृष्टता का प्रमाण है। राष्ट्रपति द्वारा सम्मान मिलने के अतिरिक्त, कृतिका को विभिन्न प्रतिष्ठित काउंसिल संस्थाओं द्वारा भी मेडल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें ICMAI (इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया), जी इंदिरा देवी मेमोरियल फाउंडेशन, पुष्पा रानी दी मेमोरियल और नरसिंह मूर्ति फाउंडेशन शामिल हैं।
इन सम्मानों ने कृतिका की उपलब्धि को और भी अधिक विशेष बना दिया। कृतिका सिंघल नदबई निवासी प्रसिद्ध सीए वीरेंद्र सिंघल की पुत्री हैं और जेके कॉलेज चेयरमैन अरुण कुमार गुप्ता की भांजी हैं। उनके परिवार के लिए यह एक बेहद खुशी का अवसर है। कृतिका की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे नदबई और भरतपुर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त करने के बाद जब कृतिका भरतपुर लौटीं, तो उनके पूरे परिवार ने गर्मजोशी से उनका स्वागत और सम्मान किया।
इस अवसर पर परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों ने कृतिका को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कृतिका की यह सफलता उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है जो अकादमिक क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का सपना देखते हैं। उनकी उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि लगन और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Nadbai Kritika Singhal topped India in Cost Accounting Intermediate, President Draupadi Murmu honoured her
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kritika singhal, cost accounting intermediate, india topper, president droupadi murmu, gold medal, nadbai, virendra singhal, icmai, honored, bharatpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved