बारां । जिले के मांगरोल कस्बे में 5000 रूपये की रिश्वत लेते हुए अभियंता रामदेव मेहरा और विनेश कुमारी को बारां एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रामदेव मेहरा पुत्र बजरंग लाल मेहरा दांयी मुख्य नहर सीएडी उपखण्ड मांगरोल में सहायक अभियन्ता है,जबकि विनेश कुमारी पुत्री रामचन्द्र कोली दांयी मुख्य नहर सीएडी उपखण्ड मांगरोल कनिष्ठ अभियन्ता है। इन दोनों को 5000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है |
मामले के मुताबिक सीएडी उपखण्ड मांगरोल नहर के पुननिर्माण का टेंडर वर्ष 2017 का कार्य ठेकेदार द्वारा पूर्ण करने के बाद 410000 रूपये के दो बिल पास करने की एवज में रुपये मांगे जा रहे थे । जिसमें विनेश कुमारी ने 3000 की मांगें थे । तो वहीं रामदेव मेहरा ने अमानत राशि वापस दिलाने की एवज में दो हजार रूपये की मांग की थी।
उदयपुर हत्याकांड: कन्हैया लाल का हुआ अंतिम संस्कार, पत्नी ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग
महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट में देशमुख और मलिक को वोट देने की इजाजत देने की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
उदयपुर के आरोपी मोहम्मद गौस का है पाकिस्तान से संबंध, 10 दिन पहले बनाई थी कन्हैया लाल की हत्या साजिश
Daily Horoscope