रोपड़। पंजाब में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-रोपड़ ने इस साल अपने 100 छात्रों को उद्योग में सबसे ज्यादा कॉस्ट टू कंपनी (सीटीसी) वेतन 50 लाख रुपये प्रतिवर्ष के साथ रखा, जो पिछले साल के 18 लाख रुपये प्रतिवर्ष की तुलना में बड़ी बढ़ोतरी है।
2020 के प्लेसमेंट ड्राइव में आईआईटी-रोपड़ ने स्नातक और स्नातकोत्तर बैचों के लिए 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल किया था। उस समय, उच्चतम सीटीसी 18 लाख रुपये प्रतिवर्ष था, जबकि औसत वेतन 12 लाख रुपये प्रतिवर्ष था।
आईआईटी-रोपड़ बीटेक स्ट्रीम में कंप्यूटर और साइंस इंजीनियरिंग के अपने प्रमुख कार्यक्रम के लिए जाना जाता है।
पिछले साल कुछ प्रमुख रिकूट्ररों में गूगल, अमेजन, एरिक्सन, डिलॉइट और माइक्रोसॉफ्ट शामिल थे।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऑपरेशन सिंदूर हमारी सफलता, भारत को नुकसान के दावे खोखले; सबूत हैं तो दिखाओ: अजित डोभाल
उदयपुर फाइल्स: कांवड़ यात्रा तक रिलीज रोकने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर पवन खेड़ा का तंज, ' जल्द आएंगे अच्छे दिन'
Daily Horoscope