होशियारपुर। शहर से पचास किमी दूर दसोया हाजीपुर हाइवे पर शुक्रवार को पिकअप जीप और स्कूल बस भिडंत में तीन बच्चों और बस ड्राइवर की मौत हो गई जबकि दस बच्चे घायल हो गए। मरने वालों में एक भाई बहन भी है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सवेरे केम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की 42 सीटर बस बच्चों और स्टाफ को लेकर स्कूल जा रही थी। बस में 32 बच्चे सवार थे। रास्ते में पिकअप जीप आलू लेकर जा रही थी। रास्ते में 7.45 बजे मोटरसाईकिल को ओवरटेक करने के चक्कर में जीप-बस के सामने आकर भिड गई । यह देख कर बच्चें चीखने चिल्लाने लगे। कुछ की हालत वहीं गंभीर हो गई। इस दुर्घटना को देख कर आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बस से बच्चों को बाहर निकाला। कुछ देर में एंबुलैंस व पुलिस भी पहुंच गई। घायल बच्चों को निकट के अस्पताल लाया गया जिनमें तीन ने दम तोड़ दिया जबकि एक युवक की बाद में मौत हो गई। मरने वालों में अनिरूद्ध, (7), तनिश कुमार, (12) व एक अन्य छात्र है जबकि एक ड्राइवर रंजीत सिंह की अस्पताल में ही मौत हो गई जबकि दस घायल छात्रों को इलाज के लिए अमृतसर के हॉस्पिटल लाया गया है।
घटना के बाद केन्द्रीय मंत्री और सासंद विजय सापला ने स्थानीय विधायक अरूण डोगरा और पुुलिस अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया। घायलों की कुशलक्षेम पूछी। साथ ही पुलिस अधिकारियों को स्कूल बसों की सुरक्षा के निर्देश दिए।
9 साल बाद भारत के विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा, एससीओ समिट में भाग लेंगे एस जयशंकर
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
कनाडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बैन करने की उठी मांग
Daily Horoscope