होशियारपुर। अलाइस क्लब इंटरनेशनल जिला 119 की तरफ से ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया गया तथा मैरिट में आये होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। समारोह एस. डी. कोलजीएट पं अमृतआनंद मैमोरियल सी.सै. स्कूल, होशियारपुर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला गर्वनर एैली कमल के वर्मा तथा प्रिंसीपल एम.एस. बबीता ने की। इस कार्यक्रम में आई.सी.सी. एैली अशोकपुरी मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित हुऐ। इस अलायंस क्लब मल्टीपल नौरथ के सिग्नेचर प्रोजेक्ट के चेयरमैन रीजन 1 के एैली सोमेश के वर्मा थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वर्ष 2017-18 के इस सैशन में मैडीकल, नोन-मैडीकल, कोमर्स व आर्टस की रमनप्रीत कौर, निधि, सलीना सैणी तथा निहारिका को प्रथम तथा करितिका और नवजोत कौर को दूसरे स्थान के लिए एैली अशोक पुरी, एैली कमल के वर्मा, एैली सोमेश के वर्मा, एम.एस. बबीता तथा जोन चेयरमैन एैली परमिंदर कुमार ने एैप्रीसिऐशन सर्टीफिकेट देकर सनमानित किया।
इस अवसर पर प्रिंसीपल एम.एस. बबीता ने अलायंस कलब की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रम करने के लिए मुबारबाद दी। यहां पर एैली अशोक पुरी ने अपने संबोधन में कहा के बेटीयां समाज का प्रमुख्य अंग है। साधारन तौर पर हम इसे जानते हैं लेकिन विवहार में कभी कभी इस तथ्य से दूर चले जाते हैं इस लिए हमें जागते रहना है तथा सभी लोगों को जगात े रहना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने एैली. सोमेश के वर्मा रीजन चेयरमैन, एैली परमिंदर कुमार, एैली सोनीयां रानी तथा वंशिका को भी इस प्रोजैक्ट के लिए मुबारकबाद दी। यहां पर मल्टीपल नौरथ के सहायक कोश सचिव एैली सोमेश के वर्मा ने बताया के बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ हमारा सिगनेचर प्रोजैक्ट है। जल्दी ही नव जन्मी बेटीयों के जन्म पर खुशी मनाने के लिए जिला 119 के सभी कल्ब लोगों को जागरूक करने के लिए कार्य करेंगे।
एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक फैक्ट्री से 1800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope