• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भीषण आग से दहली अनब्रेको फैक्ट्री, कई किलोमीटर दूर से दिखीं लपटें

Unbreakko factory rocked by massive fire, flames visible from several kilometers away - Sehore News in Hindi

सीहोर। जिले के ग्राम खोखरी स्थित दीपक फास्टनर अनब्रेको फैक्ट्री में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। नट-बोल्ट निर्माण करने वाली इस फैक्ट्री से उठती आग की लपटें और धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक देखा गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया और सीहोर से तीन दमकल वाहनों को मौके पर रवाना किया गया। साथ ही, कोठरी, आष्टा और इछावर से भी दमकल भेजे जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर लगभग 1:15 बजे अचानक फैक्ट्री से धुआं उठता दिखाई दिया, जो देखते ही देखते विकराल लपटों में बदल गया। स्थानीय ग्रामीण विनोद वर्मा के मुताबिक, आग इतनी तेज थी कि उसका धुआं भाऊखेड़ी गांव से भी साफ नजर आ रहा था।

फैक्ट्री के मीडिया प्रभारी विनीत दुबे ने आग लगने की पुष्टि की है, हालांकि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

तेज धमाकों की आवाजें भी सुनी गईं

घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, आग के दौरान तेज धमाकों की आवाजें भी सुनाई दीं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। फैक्ट्री के कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।

दमकलों की मशक्कत जारी

सीहोर के अलावा अन्य तहसीलों से भी दमकलों को बुलाया गया है। दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आग से कितना नुकसान हुआ है और क्या कोई हताहत हुआ है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Unbreakko factory rocked by massive fire, flames visible from several kilometers away
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: unbreakko, factory, rocked, massive fire, flames, visible, several, kilometers, away, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sehore news, sehore news in hindi, real time sehore city news, real time news, sehore news khas khabar, sehore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved