• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा : पीएम मोदी

India will soon become the third largest economy in the world: PM Modi - World News in Hindi

अकरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि पिछले एक दशक में भारत ने हर क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखा है और स्थिर राजनीति एवं सुशासन की नींव पर देश जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। घाना की संसद में अपने ऐतिहासिक संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत ग्लोबल वृद्धि में लगभग 16 प्रतिशत का योगदान देता है। प्रधानमंत्री ने सदन में कहा, "आज भारत सबसे तेजी से बढ़ती उभरती अर्थव्यवस्था है। स्थिर राजनीति और सुशासन की नींव पर भारत जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।"
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत को जनसांख्यिकी का लाभ मिल रहा है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, "भारत में अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम है। भारत एक इनोवेशन और टेक्नोलॉजी सेंटर है, जहां वैश्विक कंपनियां आना चाहती हैं।"
उन्होंने कहा, "हमें दुनिया की फार्मेसी के रूप में पहचाना जाता है। आज भारतीय महिलाएं विज्ञान, अंतरिक्ष, विमानन और खेल में अग्रणी हैं। भारत चंद्रमा पर पहुंच गया है और आज एक भारतीय ऑर्बिट में हमारे मानव अंतरिक्ष मिशन को पंख दे रहा है।"
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत के लोगों ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, जब हम स्वतंत्रता के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे।
उन्होंने कहा, "घाना प्रगति और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है, भारत इस राह पर आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा।"
पीएम मोदी ने कहा कि पूरे अफ्रीका महाद्वीप में 200 से अधिक भारतीय परियोजनाएं कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे और औद्योगिक क्षमता को बढ़ाती हैं। हर साल, भारत-अफ्रीका व्यापार सम्मेलन नए अवसर पैदा करता है।
प्रधानमंत्री ने कहा, "घाना में हमने पिछले साल टेमा-मपाकादान रेल लाइन का उद्घाटन किया था। यह अफ्रीकी क्षेत्र के इस हिस्से में सबसे बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजना है। हम अफ्रीकी महाद्वीपीय मुक्त व्यापार क्षेत्र के तहत आर्थिक एकीकरण में तेजी लाने के घाना के प्रयासों का स्वागत करते हैं। इस रीजन में घाना में आईटी और इनोवेशन केंद्र बनने की भी काफी संभावनाएं हैं। हम मिलकर भविष्य को आकार देंगे, जो कि आशा और प्रगति से भरा होगा।"
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रपति जॉन महामा ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान के लिए घाना के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया और इसे "बेहद गर्व की बात" बताया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India will soon become the third largest economy in the world: PM Modi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: accra, prime minister narendra modi, india, ghana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved