तिरुवनंतपुरम। हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक के नेतृत्व में एक सप्ताह के केरल दौरे पर गए प्रतिनिधि मंडल ने रोजगार क्षेत्र की योजनाओं व संभावनाओं को लेकर तिरुवनंतपुरम में केरल के श्रम मंत्री वी. शिवकुट्टी से मुलाकात की। इस दौरान हरियाणा और केरल में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई।
श्रम मंत्री अनूप धानक ने केरल के रोजगार और कौशल प्रभाग की कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहाकि हरियाणा सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। श्रमिकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाकर लागू की गई हैं।
इसी उद्देश्य से देश के अलग-अलग राज्यों में श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली जा रही है। हरियाणा से गया यह प्रतिनिधिमंडल 23 जुलाई से 28 तक केरल की यात्रा पर है।
श्रम मंत्री अनूप धानक के साथ केरल गए प्रतिनिधि मंडल में हरियाणा के श्रम आयुक्त मनीराम शर्मा, अतिरिक्त श्रम आयुक्त अनुराधा लम्बा, कारखानों के उप निदेशक जितेंद्र कुमार, सहायक निदेशक रोहित बेरी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी को मिला 'ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' सम्मान
उत्तर प्रदेश : संभल में बारात की कार कॉलेज की दीवार से जा टकराई.. दूल्हे सहित 5 की दर्दनाक मौत
स्वराज को बचाने के लिए फिर से लड़ेंगे: गृह मंत्री अमित शाह
Daily Horoscope