• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

झारखंड के तीन शहरों में दिल्ली की साइबर पुलिस का छापा, बैंक अकाउंट्स से लाखों उड़ानेवाले डेढ़ दर्जन साइबर अपराधी गिरफ्तार

Delhi cyber police raid in three cities of Jharkhand, one and a half dozen cyber criminals arrested for blowing lakhs from bank accounts - Ranchi News in Hindi

रांची। आपके बैंक अकाउंट से अगर फ्रॉड तरीके से रकम की निकासी हुई है तो सबसे पहली आशंका यही है कि इसके पीछे झारखंड में सक्रिय साइबर क्रिमिनल्स का हाथ है। ऐसे क्रिमिनल्स की तलाश में नई दिल्ली से साइबर क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने पिछले चार दिनों में झारखंड में कई जगहों पर छापामारी की है। झारखंड के धनबाद, रामगढ़ और जामताड़ा से अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया जा चुका है। शुक्रवार को धनबाद से छह और इसके पहले 23 मार्च को रामगढ़ से छह साइबर क्रिमिनल पकड़े गए हैं। इन क्रिमिनल्स ने अलग-अलग लोगों के बैंक अकाउंट से लगभग 50 लाख रुपये उड़ाए हैं। दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच टीम के अफसर मनोज कुमार ने बताया कि नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर बैंक अकाउंट से ऑनलाइन पैसे उड़ाने की कुल 51 शिकायतें दर्ज हैं। इनकी जांच के दौरान यह पाया गया कि फ्रॉड के ज्यादातर मामलों में जिन मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है, उनके लोकेशन झारखंड में हैं। हालांकि जांच के दौरान यह पाया गया है कि साइबर क्रिमिनल गैंग ने देश के कई शहरों में अपने कॉल सेंटर बना रखे हैं। झारखंड के अलावा सूरत, कोलकाता सहित सात शहरों में अलग-अलग टीमें छापामारी कर रही हैं।

बताया गया कि रामगढ़ शहर स्थित होटल ब्लू डायमंड से आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग होटल में कमरा लेकर साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहे थे। उधर धनबाद में शुक्रवार को साइबर सेल की टीम ने बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह से विनोद गोप और प्रमोद गोप को पकड़ा है। इसके बाद इनके चार अन्य साथियों को धनबाद के दूसरे इलाकों से गिरफ्तार किया गया। इनके अलावा जामताड़ा से भी चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Delhi cyber police raid in three cities of Jharkhand, one and a half dozen cyber criminals arrested for blowing lakhs from bank accounts
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jharkhand, three cities, delhi cyber police raid, bank accounts, lakhs flying, one and a half dozen cyber criminals arrested, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ranchi news, ranchi news in hindi, real time ranchi city news, real time news, ranchi news khas khabar, ranchi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved