गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर-8 आईएमटी मानेसर स्थित एक निमार्णाधीन इमारत में शनिवार सुबह करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना आईएमटी मानेसर सेक्टर-8 के प्लॉट नंबर 14 में शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मजदूर लोहे की सीढ़ी के आकार की शटरिंग कर रहे थे, जो ऊपर से गुजरने वाली बिजली की मेन लाइन को छूती थी, जिससे शटरिंग में करंट प्रवाहित हो गया और मजदूर उसकी चपेट में आ गए।
पुलिस ने बताया कि घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
आईएमटी मानेसर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) ने कहा, "सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल में भर्ती मरीज की हालत स्थिर है, उसका बयान दर्ज किया जा रहा है। पीड़ितों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
--आईएएनएस
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope