चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सबसे ज्यादा संविधान तोड़ने-मरोड़ने का काम कांग्रेस की सरकारों और कांग्रेस नेताओं ने किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा संसद में लेकर आए एक अध्यादेश को भी फाड़ दिया था और आज कांग्रेस संविधान को बचाने की बात करती है, जो कि स्पष्ट विरोधाभास है। वे पंचकुला में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा द्वारा जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला को बच्चा कहने के सवाल के जवाब पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं अभी 35 वर्ष का हूं, बूढ़ा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगले 40-45 साल तक वे राजनीति करेंगे इसलिए भूपेंद्र हुड्डा को खतरा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बहुत लोग जेजेपी बनने के दौरान हमें छोरो का टोल कहते थे। उन्होंने कहा कि जो लोग आज भी इस तरह की सोच रखते हैं उनको वे यही कहना चाहेंगे कि अनुभव जरूर उनके पास ज्यादा है लेकिन हमारे पास नई ऊर्जा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि हम प्रदेश को प्रगति के पथ पर लेकर जा रहे है जबकि कांग्रेस ने प्रदेश को लूटने का काम किया था। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दुख उन्हीं लोगों को पहुंचता है जिनके पुराने गलत कामों को रोक दिया जाता है।
अंबेडकर जयंती पर डिप्टी सीएम ने पंचुकला में भीम डिजिटल लाइब्रेरी की युवाओं को समर्पित, स्वैछिक कोष से दिए 21 लाख रुपये
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपने तभी साकार होंगे, जब समाज की तरक्की के लिए सभी लोग मिलकर पूर्ण रूप से सहयोग देकर कार्य करेंगे। शुक्रवार को डिप्टी सीएम पंचकुला में भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भीम डिजिटल लाइब्रेरी भी युवाओं को समर्पित की और अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अंबेडकर भवन में डिजिटल लाइब्रेरी खोलने और उसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किताबों की पूर्ति करने और शिक्षा के लिए सॉफ्टवेयर लगवाने में भी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा की अलख जगाने के लिए जो डिजिटल लाइब्रेरी का विजन लेकर चले हैं इससे समाज आगे बढ़ेगा और युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा । इसके साथ ही वास्तव में बाबा साहब की सोच को भी मूर्त रूप दिया जा सकेगा।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बाबा साहब ने जीवन में क्रांति लाने का जो काम किया वह केवल शिक्षा से ही संभव हुआ। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा को ग्रहण करने के लिए अनेक कष्ट सहे और तपना पड़ा, तभी वे सामाजिक जीवन में परिवर्तन ला पाए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बाबा साहेब ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत रखने के लिए जो बेहतर संविधान दिया है आज 75 वर्ष बाद भी सामाजिक एकता व अखण्डता की सार्थकता उन्ही की प्रेरणा से संभव है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो व्यक्ति जीवन में इमानदारी से शिक्षा ग्रहण करता है, वह कभी निष्फल नहीं होता, और ज्ञान बांटने से बढ़ता है इसलिए जीवन को सार्थक बनाने के लिए अपना जीवन समाज सेवा में लगाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार की ओर से युवाओं को उनके घर के नजदीक ही सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल ने बाबा साहब को प्रेरणा स्वरूप माना और लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में सर्वसम्मति से उनकी प्रतिमा लगवाने का काम किया। इसके अलावा देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजने का काम भी पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल ने ही किया, जिससे भावी पीढ़ी बाबा साहब के जीवन को याद कर प्रेरणा लेती रहे।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि युवाओं को सही समय पर सही मार्गदर्शन मिल जाए तो आज का युवा किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर में निरंतर बेहतर मार्गदर्शक नियुक्त करने को कहा ताकि युवाओं को हर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने में सहायक बन सकें। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी में कंप्यूटर की व्यवस्था के अलावा लिफ्ट लगवाने का कार्य भी करवाया जाएगा। इसके अलावा यदि कुछ कार्य रह भी जाएंगे तो हैफेड के सीएसआर फंड से करवाए जाएंगे। इस कार्यक्रम की श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने अध्यक्षता की और उन्होंने बाबा साहेब की अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर जेजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. केसी बांगड़, जेजेपी एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवाल, पार्टी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह आदि मौजूद रहे।
दिल्ली पुलिस ने एनआईए के 'मोस्ट वांटेड' आतंकी शाहनवाज को गिरफ्तार किया, पाक आईएसआई कनेक्शन का खुलासा
बिहार सरकार ने जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट जल्दबाजी में प्रकाशित की - उपेंद्र कुशवाहा
संसदीय समिति ने विदेश में मौजूद भारतीय मिशनों से कहा, पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दें
Daily Horoscope