अंबाला। अंबाला शहर के कमल विहार इलाके में हुए पति-पत्नी के हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी दिवेश, जो कि एक जिम संचालित करता था, का मृतक संजय जोशी से पुराना विवाद था। इस रंजिश के चलते दिवेश ने अपने दो साथी सुनील और साहिल के साथ मिलकर इस हत्या की योजना बनाई।
हत्या के दौरान आरोपियों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए थे। एएसपी श्रष्टि गुप्ता ने बताया कि दिवेश ने संजय जोशी के घर में घुसकर उसे पहले गला घोंटा और फिर चाकू से हमला किया। इसके बाद, उसके साथी सुनील और साहिल ने संजय की पत्नी पारुल जोशी की भी हत्या कर दी।
पुलिस का कहना है कि आरोपी दिवेश और उसके साथियों ने मृतक के घर में एडवांस देने के बहाने घुसकर हत्या की योजना बनाई। यह घटना पिछले सप्ताह हुई थी और अब पुलिस इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार, सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल को भी बरामद किया जाएगा।
यह मामला अब पूरी तरह से सुलझ चुका है और पुलिस ने हत्या के सभी पहलुओं की जांच पूरी कर ली है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निष्क्रिय जनधन खातों को बंद करने की रिपोर्ट्स का सरकार ने खंडन किया
कांवड़ यात्रा के पहले सपा-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप, अखिलेश पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य
सोने की कीमत में उछाल, चांदी के दाम भी 900 रुपए से ज्यादा बढ़े
Daily Horoscope